in ,

प्रदेश के दूसरा सीएनजी स्टेशन का हुआ शुभारंभ…

प्रदेश के दूसरा सीएनजी स्टेशन का हुआ शुभारंभ…

एचपीसीएल ने हिमाचल प्रदेश में खोला पहला सीएनजी स्टेशन…

उपायुक्त सिरमौर डॉक आरके परुथी ने किया उद्घाटन

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

हिमाचल प्रदेश का दूसरा सीएनजी स्टेशन पांवटा साहिब में खुला है। जिसका शुभारंभ डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने किया।

बुधवार को पांवटा साहिब में प्रदेश के दूसरे व सिरमौर जिले का पहला सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परूथी ने रिबन काट कर किया।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

अभी तक जिला में सीएनजी स्टेशन नहीं था। पांवटा साहिब उत्तराखंड, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के राज्य लगते है इसलिए दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों को सीएनजी डलवाने में परेशानी होती थी।

कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने अपने संबोधन में कहा की सीएनजी स्टेशन खुलने से शहर वासियों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि गाड़ियों में अधिक से अधिक सीएनजी का इस्तेमाल करे क्यों की इससे पर्यावरण शुद्ध रहेगा। इससे हमारी सेहत ठीक रहेगी।

डीसी सिरमौर ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे व कोरोना के नियमों का भी पालन करें। उन्होंने कहा कि की देश में फिर से कोरोना के मामलें बड़ रहे है।

ये भी पढ़ें : हादसा : जब धू धू कर जलने लगी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान…

वारदात : मां चिंतपूर्णी मंदिर में चोरी करता बदमाश सीसीटीवी में हुआ कैद….

डीसी सिरमौर डॉ आरके परूथी ने कहा कि हमें प्लास्टिक का भी कम प्रयोग करना चाहिए व अपना आसपास सफाई का ध्यान रखें ताकी हम बीमारियों से भी बचे जब हमारे आसपास सफाई होगी तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

इस मौके पर एसपी सिरमौर खुशहाल चंद शर्मा, सीएनजी स्टेशन संचालक दीपक गुप्ता, एचपीसीएल के डीजीएम अजय भारद्धाज, डीएसपी बीर बहादुर, आरटीओ सोना चौहान, तहसीलदार कपील तोमर, सतीश गोयल, बीडीओ गोरव धीमान, डीएफओ कुनाल अंग्रीश, पवन कुमार, जगदीश तोमर, डीएस ठाकुर, श्याम भाटिया, मामराज ठाकुर, शीतल गुप्ता, अमित गुप्ता, विशाल गुप्ता आदि मौजूद थे।

Written by newsghat

हादसा : जब धू धू कर जलने लगी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान….

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत