फिर 7 नेताओं ने थामा भाजपा का हाथ, विपक्ष को झटका..
पाँच बार के विधायक ने भी यूं बदला रास्ता…
सियासत का सिर्फ एक धर्म होता है और वह है सत्ता, जिधर सत्ता होती है सियासतदार भी उधर ही खिसकते रहते हैं यही कारण है कि जब चुनाव नजदीक आता है तो सभी नेता दल बदलना शुरू कर देते है।
जहाँ उन्हें ज्यादा स्कोप नजर आता है वहीं अपने आपको जोड़कर अपनी अवसरवादी राजनीति जा झंडा बुलंद करते हैं,यही परिदृश्य इस समय भी बन रहा है जब विभिन्न दलों के 7 दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो गये हैं और विपक्ष को एक बड़ा झटका दे दिया है।
पाँच बार के विधायक ने भी बदला रास्ता…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दल बदल करने वाले दिग्गजों में एक तो बहुत ही बड़े दिग्गज हैं और इनके बारे में ज्ञात है कि वह 5 बार अर्थात 25 वर्ष तक विधायक रहे हैं,25 वर्ष तक विधायक रहे राम सेवक पटेल भी अब भाजपा के पलड़े में दिखाई दे रहे हैं और भाजपा समर्थित लोग इसे घर वापसी का नाम दे रहे हैं।
बसपा, सपा और आप को झटका…
उत्तर प्रदेश के चुनावों के नजदीक आते आते लगातार विपक्षी दलों जिनमे बसपा,सपा और आप प्रमुख हैं को झटका लगता नजर आ रहा है क्योंकि इन दलों से बड़ी संख्या में दिग्गज लगातार दल बदल रहे हैं ऐसे में आगामी चुनाव के काफी रोमांचक हो जाने की पूरी संभावना है।
बता दें कि एक साथ 7 नेता भाजपा में शामिल हुये हैं और लक्ष्मी कांत वाजपेयी ने इन सभी को जॉइन कराया है।