Home NEWS Crime/Accident बद्रीपुर पंचायत के युवा उपप्रधान का दिल का दौरा पड़ने से मौत, शोक में डूबा इलाका….

बद्रीपुर पंचायत के युवा उपप्रधान का दिल का दौरा पड़ने से मौत, शोक में डूबा इलाका….

0
बद्रीपुर पंचायत के युवा उपप्रधान का दिल का दौरा पड़ने से मौत, शोक में डूबा इलाका….

बद्रीपुर पंचायत के युवा उपप्रधान का दिल का दौरा पड़ने से मौत, शोक में डूबा इलाका….

पांवटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत के जिंदादिल इंसान व शिव भक्त उपप्रधान शिव कुमार चौधरी उर्फ बब्बल गुर्जर अब इस दुनिया में नहीं रहे।

बता दें कि, बद्रीपुर पंचायत के युवा प्रधान शिवकुमार चौधरी उर्फ बब्बल गुर्जर को दिल का दौरा पड़ा था जिसके चलते रात में उन्हें सिविल अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तमाम कोशिशें की पर उन्हे नहीं बचा सके।

आपको बता दें कि बबल गुर्जर हर दिल के अजीज इंसान थे वह बद्रीपुर और पंचायत में उन्होंने अपने कम समय में बहुत विकासात्मक कार्य किए। उनकी आकासम्क मृत्यु के कारण पूरे शहर में मातम का माहौल बना हुआ है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

गौरतलब हो कि बद्रीपुर पंचायत ने 1 साल पहले ही पंचायत प्रधान जसवीर सिंह जस्सा को खोया था लंबी बीमारी के चलते उन्होंने भी दम तोड़ दिया था।

बता दे कि, अभी 1 सप्ताह पूर्व उनके बेटे को चुनाव में जीत मिली वह प्रधान बन गए हैं पूर्व प्रधान के देहांत बाद अब उप प्रधान शिवकुमार चौधरी को भी पंचायत ने खो दिया है।

उनके निधन पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, डीसीसी महासचिव हरप्रीत रतन, नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार ने शोक प्रकट किया है।

आज 20 अगस्त 2020 को दिन में उनका दाह संस्कार पांवटा साहिब स्वर्गधाम में किया जाएगा।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: