Home NEWS Local बद्रीपुर पंचायत से प्रधान पद के लिए राजवीर ने रामलाल को 476 मतों से हराया…

बद्रीपुर पंचायत से प्रधान पद के लिए राजवीर ने रामलाल को 476 मतों से हराया…

0
बद्रीपुर पंचायत से प्रधान पद के लिए राजवीर ने रामलाल को 476 मतों से हराया…

बद्रीपुर पंचायत से प्रधान पद के लिए राजवीर ने रामलाल को 476 मतों से हराया…

पांवटा साहिब की बद्रीपुर पंचायत से प्रधान पद के लिए राजवीर सिंह राजा ने अपने विरोधी रामलाल शर्मा को 476 वोटों से हराया है। जहां पंचायत के लोगों का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा था। बता दें कि राजवीर सिंह उर्फ राजा पूर्व प्रधान जसवीर सिंह जस्सा के पुत्र हैं।

बता दें कि बद्रीपर पंचायत से प्रधान पद के लिए कुल 2 प्रत्याशी मैदान में थे वही रामलाल शर्मा के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

युवा समाजसेवी राजवीर सिंह का कहना है कि हमारा मुख्य उद्देश्य बिजली, सड़क, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देना है ताकि बद्रीपुर पंचायत का समग्र विकास हो सके। इसके साथ ही साफ सफाई व नशे से युवाओं को दूर करना उनका अभियान है जो निरन्तर जारी रहेगा।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: