in

बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख

बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख

बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख

सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू के सैंज में हुए बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

हादसे पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि घायलों की हरसंभव मदद की जाएगी और उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिया जाएगा।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

गौरतलब है कि सैंज घाटी में एक निजी बस के सोमवार सुबह गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि हासदा लगभग साढ़े आठ बजे हुआ। बस शैंशर से सैंज की तरफ आ रही और जंगला गांव के निकट यह असंतुलित होकर साथ लगती खाई में जा गिरी। हासदे में कम से कम 12 लोगों के मरने की सूचना है। इनमें से एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों का आंकड़ा बढऩे की आशंका है।

जिला उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तब लगभग छह शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि कई लोग अभी भी बस के अंदर दबे और पहाड़ी पर छितरे हो सकते हैं। घटनास्थल पर जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए, जबकि केंद्र सरकार ने दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

Written by Newsghat Desk

रोटरी क्लब पांवटा साहिब इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित, राकेश रहल ने संभाला रोटरी का कार्यभार….

रोटरी क्लब पांवटा साहिब इंस्टॉलेशन सेरेमनी आयोजित, राकेश रहल ने संभाला रोटरी का कार्यभार….

मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में महिलाओं की अनदेखी, भू दानी परिवारों की पुत्रवधुओं को नही मिल रहा लाभ

मल्टी टास्क वर्कर भर्ती नीति में महिलाओं की अनदेखी, भू दानी परिवारों की पुत्रवधुओं को नही मिल रहा लाभ