in

बिलासपुर में फटा बादल, 9 पशुओं के साथ एक ऑल्टो कार बही, 2 मकान जमींदोज

बिलासपुर में फटा बादल, 9 पशुओं के साथ एक ऑल्टो कार बही, 2 मकान जमींदोज

बिलासपुर में फटा बादल, 9 पशुओं के साथ एक ऑल्टो कार बही, 2 मकान जमींदोज

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में शुक्रवार को बादल फटा। करीब 9 पशुओं के साथ एक ऑल्टो कार बह गई। इसके साथ एक रसोईघर और 2 कमरे जमींदोज हो गए। वहीं एक स्कूल बस भी मलबे की चपेट में आ गई।

घटना में 3 परिवारों को काफी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन की ओर से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। घटना के बाद सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने भी गांव का दौरा किया।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

जानकारी के अनुसार, कुहमझवाड़ पंचायत के भगोट गांव में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे बादल फटने से पणगेल नाले में अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। नाले में पत्थरों के साथ ही पेड़ भी बहकर आ गए। इससे कुलदीप का रसोईघर ढह गया, साथ में 2 कमरों को भी नुकसान पहुंचा।

इसके अलावा सरवण के 2 पक्के कमरे जमींदोज होने के साथ ही ऑल्टो कार भी बह गई। वहीं, निक्कूराम की जमीन बह गई। इससे मकान भी खतरे की जद में है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सरवण की ऑल्टो कार का अभी तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है।

बादल फटने से 2 भैंसें और 7 बकरियां बह जाने की सूचना है। सड़क के किनारे खड़ी एक स्कूल बस भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पंचायत प्रधान रेखा के अनुसार, सबसे अधिक नुकसान 3 परिवारों को हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर सुबह के समय एसडीएम घुमारवीं राजीव कुमार और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

प्रभावित परिवारों को मिलेगा मुआवजा

एसडीएम के अनुसार, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रभावित परिवारों को नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, पता चलने पर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने भी गांव का दौरा किया। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को उचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

Written by Newsghat Desk

सतौन में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव एवं हरियाली महोत्सव…

सतौन में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव एवं हरियाली महोत्सव…

वारदात : ढाबे पर शराब पीते वक्त गाली-गलौज के चलते युवक की हत्या

वारदात : ढाबे पर शराब पीते वक्त गाली-गलौज के चलते युवक की हत्या