in , ,

बैंक फ्रॉड : दो अलग खातों से पेटीएम के माध्यम से उड़ाए 2.88 लाख…..

बैंक फ्रॉड : दो अलग खातों से पेटीएम के माध्यम से उड़ाए 2.88 लाख…..

महिलाओं के खाते से की 1.41 व 1.47 लाख की खरीदारी….

डीएसपी बीर बहादुर ने किया सावधान, कहा- ओटीपी-पिन किसी से साझा ना करें..

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

पुलिस थाना पांवटा साहिब के अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में 2.88 लाख रुपए के बैंक फ्रॉड की शिकायतें सामने आई है। पुलिस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है।

पुलिस थाना पांवटा साहिब से प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशेरपुर की महिला कमलेश ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि एसबीआई पांवटा साहिब में उनके खाते से 1 लाख 41 हज़ार रुपए गायब हो गए।

कमलेश ने अपनी शिकायत में बताया कि जनवरी में भी उसके खाते से ₹800 गायब हुए थे। लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया। फरवरी तक उनके खाते से कुल 1.41 लाख रुपए गायब हो चुके हैं।

उन्हें इस बात का पता तब लगा जब वे अपनी पेंशन विड्रा करवाने के लिए बैंक पहुंची। उन्होंने पुलिस थाना में गुहार लगाते हुए धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ऐसे ही एक दूसरे मामले में पांवटा साहिब के दुर्गा कॉलोनी की रहने वाली विनीता पाल ने उनके खाते से 1.47 लाख रुपए के फ्रॉड की शिकायत दर्ज करवाई है।

विनीता पाल ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके खाते से नवंबर से लेकर अब तक कुल 1.47 लाख पेटीएम के माध्यम से निकले जा चुके हैं।

उन्होंने जब बैंक से इस बारे में जानकारी चाहिए तो बैंक के अधिकारियों ने अनभिज्ञता जाहिर की।

ये भी पढ़ें :  बड़ा घोटाला : कहां गए एनएच पर लगे 55 लाख के डिवाइडर….?

पांवटा साहिब में बनी जी लेबोरेट की दवाओं के सैंपल फेल…

उधर के दो मामले सामने आने के बाद डीएसपी पहुंचा बीर बहादुर ने बैंक फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को सतर्क रहने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में बैंक खाताधारी अपना एटीएम पिन, सिक्योरिटी नंबर अथवा ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें।

Written by newsghat

पांवटा साहिब : गैलेक्सी आईटीआई में औद्योगिक अभिप्रेरणा शिविर का आयोजन

पुलिस को बड़ी सफलता : बाईक चोर गिरोह गिरफ्तार, पढ़ें कितनी बाईकें बरामद…..