in

बैटरी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

बैटरी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

बैटरी चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, एक फरार

गोहर पुलिस ने दबोचे शातिर, चोरी का सामान बरामद

जिला कुल्लू के गोहर पुलिस थाना गोहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौण व आसपास के इलाकों में टिप्परों की बैटरियां चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इन चोरों से बैटरियां भी बरामद कर ली हैं।

इस मामले में गोहर पुलिस ने बल्ह के गलमा निवासी चेतन व भौर के रूप सिंह नामक 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से गलमा नामक गांव से टिप्परों की 3 बड़ी बैटरियां बरामद कर ली हैं।

BMB01

ओम चंद निवासी नौण ने पुलिस थाने में बैटरियां चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस बारे में जांच अधिकारी एएसआई ओम प्रकाश ने बताया कि मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इनका एक साथी अभी भी फरार है, जिसे जल्द ही दबोच लिया जाएगा।

थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है और अन्य वारदातों को भी सुलझाने में पुलिस लगी है। उन्होंने बताया कि चोरी की इस वारदात में कुछ अन्यों की संलिप्तता भी बताई जा रही है।

Radhika Beauty 01
Bhushan Jewellers 04

पुलिस का दावा है कि बड़ी जल्दी शातिर पुलिस की पकड़ में होंगे। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना में शामिल कुछ ओर लोगों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है।

Written by Newsghat Desk

गुड न्यूज : डिपुओं में सस्ता हुआ खाने का तेल

गुड न्यूज : डिपुओं में सस्ता हुआ खाने का तेल

Amazon पर Offers की बरसात ! मात्र 3 हजार रुपये में पाएं Xiaomi का ये शानदार मोबाइल

Amazon पर Offers की बरसात ! मात्र 3 हजार रुपये में पाएं Xiaomi का ये शानदार मोबाइल