भारतीय किसान यूनियन चढूनी की पांवटा साहिब में अहम बैठक : स्मार्ट मीटरों का विरोध, सड़कों और पानी की समस्याओं पर उठी आवाज
पांवटा साहिब, 9 जुलाई 2025 : भारतीय किसान यूनियन चढूनी की एक अहम बैठक आज पांवटा साहिब में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष तरसेम सिंह सग्गी ने की। बैठक में किसानों और आम जनता से जुड़े कई गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सबसे पहले स्मार्ट मीटरों के खिलाफ विरोध दर्ज किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ये मीटर किसानों और आम उपभोक्ताओं के लिए घाटे का सौदा हैं और जल्दबाजी में लगाए जा रहे हैं। यूनियन ने सरकार से इन्हें तुरंत बंद करने की मांग की।
सड़कों की बदहाली भी एक बड़ा मुद्दा रहा। खासकर पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्रों की टूटी सड़कों को लेकर चिंता जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि खस्ताहाल सड़कों से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रशासन को तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करना चाहिए।
मेहरूवाला खाले का पानी निरंजन सिंह के घर में घुसने से हुए नुकसान पर चर्चा हुई। यूनियन ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने और खाले पर स्थायी समाधान की मांग उठाई।
पानी की बंद पड़ी योजनाओं को जल्द चालू करने की भी मांग की गई। कई ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है।
सूरजपुर गांव के कुछ घरों में जंगल का पानी घुसने की घटना पर भी चिंता व्यक्त की गई। यूनियन ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की।
इस बैठक में तरसेम सिंह सग्गी के अलावा महासचिव गुलजार सिंह, सचिव हरजीत सिंह व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
यूनियन ने तय किया कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।