in

महिला को महंगी पड़ी ऑनलाइन चैटिंग, हुआ ऐसा की जान कर हो जाएंगे हैरान…

महिला की ही फोटो अश्लील, व्हाट्सएप कॉल और फिर…

यूं पहुंचा पुलिस के पास मामला, जांच में जुटी पुलिस….

न्यूज़ घाट/शिमला

राजधानी शिमला में एक प्रोजेक्ट में कार्यरत महिला अधिकारी के ऐसा हुआ कि उसे पुलिस की शरण लेनी पड़ी।

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति पिछले तीन महीने से महिला के साथ ऑनलाइन चैटिंग कर रहा था।

महिला ने कई बार उसके बारे में जानना चाहा, लेकिन शातिर हर बार अपनी पहचान छुपाता रहा।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

इसके बाद व्यक्ति ने महिला के फोन पर पहले कॉल की और उसके बाद उसके नंबर पर उसकी अश्लील फोटो भेज दी।

ये भी पढ़ें : कोरोना संक्रमित मां का शव अकेले कंधों पर उठाकर पहुंचाया शमशान…

बताया जा रहा है इन फोटो को फोटोशॉप के जरिए एडिट किया गया था। स्थिति हाथ से निकलती देख महिला पुलिस के पास पहुंची और मामले की शिकायत न्यू शिमला स्थित महिला थाना में दर्ज करवाई है।

पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वह शिमला में एक प्रोजेक्ट में सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। बीते 13 मार्च को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसने इसका जवाब देकर उसके बारे में पूछा, लेकिन शातिर ने अपनी पहचान छुपाई।

ये भी पढ़ें : अगर ऐसा नहीं किया तो रह जाएंगे कोविड वैक्सीन से वंचित….

धौलाकुंआ में एक साथ 65 मामले आने के बाद 5 दिन के लिए उद्योग बंद….

कोविड पास बना दिल्ली गए युवक वापसी में किया ऐसा घिनौना काम….

उक्त व्यक्ति बीते बुधवार को उसे व्हाट्सएप कॉल की लेकिन कॉल बीच में ही कट गई। इसके बाद उस आदमी ने उसके फोन पर मैसेज भेजा। इसके बाद उसने मोबाइल पर महिला को अश्लील फोटो भेजे।

उस व्यक्ति ने महिला के फोटो को एडिट कर ही उसे भेजा। मैसेज आने के बाद उसने तुरंत उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उस आदमी ने किसी दूसरे नंबर से महिला के फोन पर मैसेज भेजा और उसे धमकी देने लगा कि वह इन फोटोज को फेसबुक पर अपलोड कर देगा।

महिला ने उसके मैसेज का जवाब देना बंद किया तो शातिर ने व्हाट्सएप कॉल करना शुरू कर दिया। दस मिनट के अंदर उसने महिला को 9 बार फोन किया। इसके बाद उसे किसी और नंबर से भी कॉल आई। इस सब से परेशान होकर महिला पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : कोरोना महामारी के बीच, सरकार की छवि चमकाने के लिए करोड़ों खर्चने की तैयारी..

क्या हुआ जब अचानक एसडीएम पांवटा साहिब पहुंचे तहसील कार्यालय….

कोरोना अलर्ट : अब इस तिब्बती कालोनी में कोरोना के 13 मामले…..

Written by newsghat

कोरोना महामारी के बीच, सरकार की छवि चमकाने के लिए करोड़ों खर्चने की तैयारी..

कोरोना कर्फ्यू में घर बैठे यहां से लें निशुल्क कानूनी सहायता व सलाह….