तीन दिन में 432 पर कसा शिकंजा…
पुलिस ने कसा शिकंजा, कहा नही बख्शे जाएंगे नियमों का उल्लंघन करने वाले….
न्यूज़ घाट डेस्क
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस टीम ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुये तीन दिन में 432 चालान कर 1 लाख 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब, शिलाई, माजरा, पुरूवाला व शहर में पुलिस टीम ने जगह जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की।
पुलिस टीम ने इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारें जागरूक किया। पुलिस टीम ने मास्क का इस्तेमाल नहीं करने वालें लोगों का और तेजरफ्तार वाहन, बिना हैलमेट बाईकर्स व फ्रेशर हॉर्न इस्तेमाल व अवैध खनन करने वालें के कुल 432 चालान कर 1 लाख 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया है।
ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : गेंहू की थ्रेशिंग कर सो रहे युवक को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
हेरोईन के साथ युवक गिरफ्तार, हरियाणा ने लाई जा रही थी नशे की खेप….
पावर कट : अब 29 अप्रैल को इन इलाकों में रहेगा पावर कट…
पुरूवाला पुलिस ने अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए 12 चालान कर 61 हजार रूपये का जुर्माना किया है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया की पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व मास्क ना पहनने वालें पर शिकंजा कसते हुये 452 चालान कर 1 लाख 52 हजार 200 रूपये का जुर्माना किया है।
ये भी पढ़ें : 67 लोगों को मौत के बाद, उत्तराखंड में कर्फ्यू, लागू हुई ये बंदिशें
लड़की की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दादा-दादी गिरफ्तार
हादसा : सड़क किनारे बैठे व्यक्ति को गाड़ी ने मारी टक्कर, गंभीर….