Fair deal
Dr Naveen
in

मिड-डे-मील वर्कर को हटाने पर बवाल, नाहन में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय का घेराव

मिड-डे-मील वर्कर को हटाने पर बवाल, नाहन में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय का घेराव
Shubham Electronics

नाहन। पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले माध्यमिक पाठशाला घेंड़ों में तैनात मिड डे मील वर्कर को हटाने पर बवाल खड़ा हो गया है। सीटू ने मंगलवार को मिड डे मील वर्कर के समर्थन में उतर कर जिला प्रारंभिक उपनिदेशक कार्यालय नाहन का घेराव किया।

Shri Ram

कार्यालय घेराव के दौरान सीटू कार्यकर्ताओं व मिड डे मील वर्कर समर्थकों ने स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि मनमाना रवैया अपनाते हुए स्कूल में पिछले 12 वर्षों से बतौर मिड डे मील वर्कर काम कर रही शांता देवी को हटाया गया है।

सीटू के जिला कोषाध्यक्ष आशीष कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि संबंधित मिड डे मील वर्कर को बहाल नहीं किया गया, तो आंदोलन ओर तेज किया जाएगा। मिड डे मील वर्कर को बिना किसी सूचना के निकाल दिया गया है और यहां दूसरे वर्कर को नियुक्त किया गया है। सीटू ने सवाल उठाया कि आखिर किन नियमों के तहत 12 सालों से काम कर रही महिला को स्कूल से हटाया गया। आरोप यह भी है कि एसएमसी प्रधान ने अपनी कुछ गलतियों को छिपाने के लिए मिड डे मील वर्कर को निकाला है। साथ ही यहां शिक्षकों द्वारा भी इस महिला को प्रताड़ित किया जाता था। सीटू ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर मिड डे मील वर्कर की सेवाओं को बहाल न किया गया तो सिरमौर जिला के मिड डे मील वर्कर जिला उपनिदेशक कार्यालय व शिमला स्थित निदेशक कार्यालय का भी घेराव करेंगे।

Bhushan Jewellers 2025

वहीं घेंड़ों स्कूल से हटाई की मिड डे मील वर्कर शांता देवी ने भी मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए अपनी बहाल की मांग की है।

Written by

HRTC कर्मशाला में पीस मील कर्मचारी मंच का धरना, शुरू की टूल डाउन हड़ताल

HRTC कर्मशाला में पीस मील कर्मचारी मंच का धरना, शुरू की टूल डाउन हड़ताल

लोग ही नहीं अब अधिकारियों-कर्मियों को भी करना होगा ये काम, DC ने दिए निर्देश

लोग ही नहीं अब अधिकारियों-कर्मियों को भी करना होगा ये काम, DC ने दिए निर्देश