“मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था” ने माजरा में किया खुशियों के बैंक का शुभारंभ…
महन्त स्वरूप नाथ जी द्वारा किया गया श्री गणेश…
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा माजरा में खुशियों का बैंक का शुभारंभ किया गया। जिसमें बेसहारा और जरूरतमंदों के लिए एक बहुत बेहतरीन कदम उठाया गया है।
यह विशेषतः उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि बेसहारा और जरूरतमंद है तथा जिन व्यक्तियों के पास फालतू समान है जो कि इन जरूरतमंदों के काम आ सके तो वह इस बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद कर सकता है।
संस्था के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने बताया कि उन्होंने यह बैंक गरीबों की मदद के लिए खोला है उन्होंने सभी से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास घर में फालतू सामान है जैसे कि कपड़े बर्तन खिलौने किताबें स्कूल ड्रेस इत्यादि वह इस बैंक में जमा करवा सकते हैं तथा जिस व्यक्ति को इस सामान की जरूरत है वह ले जा सकते हैं उन्होंने इस खुशियों के बैंक खोलने के लिए श्री शिव सेवा कांवड़ युवा मंडल, व्यापार मंडल माजरा, महिला मंडल माजरा,ग्राम पंचायत प्रधान व प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर श्री शिव सेव कांवड़ युवा मंडल से विवेक गुप्ता,नीरज बंसल, माजरा महिला मंडल सदस्य, व्यापार मंडल से अमित गुप्ता,सतीश अग्रवाल,तथा अन्य समाजसेवी शबनम शर्मा,अशोक सखुजा, अनूज अग्रवाल, ललित वर्मा, संदीप शर्मा,ग्राम पंचायत प्रधान दीपिका खंडूजा, कोटडी ब्यास पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, पूर्व प्रधान विजेश गोयल, सार्थक गोयल व संस्था से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।