in

मौसम अलर्ट : 15 जुलाई तक प्रदेश में येलो अलर्ट, फिर धीमा मॉनसून, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

मौसम अलर्ट : 15 जुलाई तक प्रदेश में येलो अलर्ट, फिर धीमा मॉनसून, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम
मौसम अलर्ट : 15 जुलाई तक प्रदेश में येलो अलर्ट, फिर धीमा मॉनसून, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

मौसम अलर्ट : 15 जुलाई तक प्रदेश में येलो अलर्ट, फिर धीमा मॉनसून, जानें आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

बीते दिन प्रदेश में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें 2 मौतें कुल्लू जिला मे और एक एक मौत चंबा और सोलन जिला में हुई है। यह सभी मौतें सडक़ हादसें में पेश आई है।

आंकड़ों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में हर दिन 4 लोगों की जान जा रही है। सबसे ज्यादा मौतें सडक़ हादसों और ऊंचाई से गिरने के कारण हुई है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

मॉनसून सीजन शुरू हुए अभी 15 दिन का ही समय बीता हैं, लेेकिन प्रदेश में 71 लोग अब तक मॉनसून के कारण हुई दुर्घटनाओं में अपनी जान खो चुके हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 14 सडक़ें बंद हैं। इनमें 8 सडक़ें मंडी, एक सडक़ लाहौल स्पीति, 4 सडक़ें कुल्लू और एक सडक़ चंबा जिला में बंद हैं।

वहीं प्रदेश में 10 बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद है। इनमें से 5 ट्रांसफार्मर, कुल्लू, 4 मंडी और एक ट्रांसफार्मर चंबा जिला में हैं। प्रदेश में 20 वाटर सप्लाई की स्कीमें भी बंद है।

इनमें 17 स्कीमें चंबा और 3 स्कीमें सिरमौर जिला में बंद है। मॉनसून सीजन को आए अभी सिर्फ आधा महीना ही हुआ हैं, लेकिन मॉनसून आधे में ही करोड़ो रुपए के जख्म दे गया है। 15 दिनों के अंदर प्रदेश को मॉनसून के कारण 131 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका हैं। 131 करोड़ में से 125 करोड़ रुपए का नुकसान अकेले पीडब्ल्यूडी विभाग का हुआ है।

15 तक येलो अलर्ट, फिर हल्की बारिश

हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 12 से 14 जुलाई तक प्रदेश के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 18 जुलाई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

प्रशासन ने लोगों को आगाह करते हुए नदी-नालों के समीप नहीं जाने को कहा है। इसके अलावा ऐसी जगह जहां पर भूस्खलन होने का खतरा ज्यादा है, उन जगहों से भी दूर रहने की हिदायत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी की गई है।

Written by newsghat

सतौन के एक घर में लगी आग, लाखों रूपए का नुकसान, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू…..

सतौन के एक घर में लगी आग, लाखों रूपए का नुकसान, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू…..

Cyber Crime : Online Net Banking एक्टिवेट कर रहे पूर्व सैनिक के खाते से 20 लाख गायब

Cyber Crime : Online Net Banking एक्टिवेट कर रहे पूर्व सैनिक के खाते से 20 लाख गायब