Fair deal
Dr Naveen
in

युवा नशे से रहें दूर और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी लें भाग – राम कुमार गौतम

युवा नशे से रहें दूर और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी लें भाग – राम कुमार गौतम
Shubham Electronics
Diwali 01

युवा नशे से रहें दूर और पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी लें भाग – राम कुमार गौतम

जिला स्तरीय 14 वीं खेलकूद प्रतियोगिता का नाहन में हुआ समापन

युवाओं को नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि वह अपने शरीर का स्वार्गीण विकास कर सकें।

यह उदगार उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने 14वीं हिप्र जिला स्तरीय राजकीय/निजि उद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान स्पोर्टस मीट(पुरूष) 2022 के समापन अवसर पर आई0टी0आई0 नाहन में उपास्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

Shri Ram

उपायुक्त ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है वह बधाई के पात्र हैं तथा जो प्रतिभागी प्रथम स्थान प्राप्त नहीं कर सके वह निराश न हों तथा भविष्य में और अधिक मेहनत करें ताकि आने वाले समय में वह यह लक्ष्य प्राप्त कर सकें।

उन्होंने सभी आईटीआई प्रधानाचार्यों का आहवान किया कि आने वाले समय में प्रत्येक आईटीआई में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दिया जाये ताकि प्रत्येक प्रशिक्षु खेलों में भाग ले सकें।

उपायुक्त ने बताया कि 7 जून से 10 जून 2022 तक आयोजित कि गई इस 4 दिवसीय खेलकूद मीट में जिला की 14 टीमों के 326 प्रतिभगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वाॅलीबाॅल, कब्बडी, खो-खो तथा बैडमिंटन सहित एथलिट की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

कबड्डी में एमडी निजी आईटीआई नौहराधार ने प्रथम तथा राजकीय आईटीआई पांवटा साहिब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि खो-खो में राजकीय आईटीआई नाहन प्रथम तथा राजकीय आईटीआई राजगढ द्वितीय स्थान पर रही।

Diwali 02

इसी प्रकार बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजकीय आईटीआई अम्बोया ने प्रथम तथा राजकीय आईटीआई पांवटा साहिब ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला आईटीआई नाहन ने प्रथम व आईटीआई राजगढ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वालीबाल में आईटीआई नाहन (पुरुष) ने प्रथम तथा आईटीआई नाहन (महिला) की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

Diwali 03
Diwali 03

एथलिट प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 100 मीटर दौड़ में सतौन के अजय ने प्रथम, नाहन के कौशल ने द्वितीय तथा नाहन के अमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मीटर में नाहन के कौशल प्रथम, नाहन के सचिन द्वितीय और नाहन के प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे।

400 मीटर दौड़ में नाहन के प्रयाशुं प्रथम, नाहन के कार्तिक द्वितीय तथा सतौन के अजय कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में पांवटा साहिब के सचिन ने प्रथम, नौहराधार के पंकज ने द्वितीय तथा नाहन के सुमित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त, लौंग जम्प में नाहन के कौशल प्रथम, नाहन के अजय द्वितीय तथा नाहन के प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे, जबकि हाई जम्प में नाहन के कौशल प्रथम, नाहन के रमन द्वितीय और राजगढ़ के विकास तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार, ट्रिपल जम्प में नाहन के प्रियांशु प्रथम, राजगढ़ के अभिषेक द्वितीय तथा नाहन के नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

शॉट पुट प्रतियोगिता में नाहन के सचिन प्रथम, नाहन के रमन ने द्वितीय तथा नाहन के मनोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में कफोटा के विशाल ने पहला, नाहन के मनोज ने दूसरा तथा नाहन के रमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आई0टी0आई नाहन के प्रशिक्षु कौशल को बेस्ट एथलिट के खिताब से नवाजा गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 नाहन अशरफ अली ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष आई0टी0आई0 स्पोर्ट्स काउंसिल सिरमौर रमेश पाल, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 हरिपुरधार रमेश शर्मा, सदस्य सचिव सुभाष चन्द्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

बद्रीपुर और बाईपास चौक पर हो सामुदायिक शौचालय का निर्माण, रोड सेफ्टी क्लब ने उठाई मांग…

बद्रीपुर और बाईपास चौक पर हो सामुदायिक शौचालय का निर्माण, रोड सेफ्टी क्लब ने उठाई मांग…

Important Health Tips : अगर आप भी हो गए हैं 40 के तो स्वास्थ्य को जानने के लिए जरूर करवाएं ये 5 टेस्ट, हर महिला व पुरुष के लिए ही महत्वपूर्ण है ये टेस्ट…..

Important Health Tips : अगर आप भी हो गए हैं 40 के तो स्वास्थ्य को जानने के लिए जरूर करवाएं ये 5 टेस्ट, हर महिला व पुरुष के लिए ही महत्वपूर्ण है ये टेस्ट…..