Home NEWS Crime/Accident रात को माजरा स्कूल में घुसा था इस गंदी नियत से, चौकीदार की समझदारी से रंगेहाथ धरा गया

रात को माजरा स्कूल में घुसा था इस गंदी नियत से, चौकीदार की समझदारी से रंगेहाथ धरा गया

0
रात को माजरा स्कूल में घुसा था इस गंदी नियत से, चौकीदार की समझदारी से रंगेहाथ धरा गया

रात को माजरा स्कूल में घुसा था इस गंदी नियत से, चौकीदार की समझदारी से रंगेहाथ धरा गया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में रात के अंधेरे में चोरी करते हुए चौकीदार ने स्थानीय लोगों की मदद से धर दबोचा है।

पुलिस को अपनी शिकायत देते हुए शयाम सिंह पुत्र रंगी लाल पेशा चौकीदार राजकीय कन्या विद्यालय माजरा निवासी किलौड़ तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि वह चौकीदार के पद पर पिछले दो साल से तैनात है।

कल रात यानि दिनांक 31-01-23 को रात की ड्यूटी पर तैनात था, तभी समय करीब रात 9:45 पर जब यह चक्कर लगा रहा था तो साइंस लैब की तरफ से चिलाने की आवाज आई।

जब वह वहां पहुंचा तो पाया कि दो लोग चोरी साइंस लैब का ताला तोड़ कर कुछ समान लेकर भाग रहे थे, उसने वहां के स्थानीय लोगो की मदद से दो लोगों को पकड़ा लिया।

मामले की तफ्तीश करते हुए एएसआई राजेश कंवर आई ओ पुलिस थाना माजरा ने दोनो चोरों को अपनी हिरासत में ले लिया है, मामले में पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: