राहुल चौधरी और निर्मल कौर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नॉन ऑफिशियल सदस्य मनोनित…
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दिया वफादारी का इनाम
हिमाचल प्रदेश पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी विभाग ने प्रदूषण नियंत्रण और निवारण अधिनियम 1974 के तहत स्थानीय प्राधिकारी (local authorities) और अनौपचारिक (non official) सदस्यों को 3 साल के लिए प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में नामित किया है।
हिमाचल प्रदेश पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी के सही उपयोग, बचाव तथा पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 3 साल के लिए लोकल अथॉरिटी और नॉन ऑफिशियल सदस्यों को नियुक्त किया गया है जिसकी सूचना जारी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि लोकल अथॉरिटीज में जिला सिरमौर के पांवटा साहिब नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर व पांवटा साहिब के गोरखुवाला से राहुल चौधरी, मंडी नगर निगम की मेयर दीपाली जमवाल व नगर परिषद सुंदर नगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, रीना देवी नगर अध्यक्ष नालागढ़ सोलन को नामित किया गया है।
जबकि नॉन ऑफिसियल तौर पर कृषि सेक्टर में डॉक्टर सोमदेव शर्मा प्रधान भारतीय किसान संघ हमीरपुर हिमाचल प्रदेश, उद्योग सेक्टर में राजेश गुप्ता प्रधान हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन सोलन तथा मत्स्य पालन सेक्टर में रूपलाल प्रधान फिशरी कॉरपोरेशन सोसायटी बिलासपुर को नामित किया गया है।