वन-खनन विभाग की बड़ी कारवाई, 4 ट्रैक्टर सीज, 30 हजार जुर्माना…
भुपूर में यमुना नदी के मुहाने बड़े पैमाने पर चल रहा था अवैध खनन
पांवटा साहिब में वन विभाग व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने खनन प्रभावित इलाकों में छापामारी की कारवाई को अंजाम दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विभाग को यहां भुपूर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन की शिकायते मिल रही थी। जिस पर दोनों विभागों के टीम ने संयुक्त कारवाई को अंजाम दिया।
कारवाई के दौरान पुलिस टीम ने भूपपुर क्षेत्र में अवैध खनन में जीते 4 वाहन दबोचे और चालकों ने 30 हजार जुर्माना वसूला।
कारवाई के दौरान वन विभाग के बीओ सुमन्त, वन रक्षक दीपराम, सुरजीत, वनकर्मी कीर्तन व माईनिंग विभाग के ईंस्पेक्टर संजीव कुमार, माईनिंग गार्ड विकेश, राजेश, मुकेश मौजूद रहे।