in

वाह ! महज 15,000 रुपये डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, मासिक किश्त 3 हजार से भी कम

वाह ! महज 15,000 रुपये डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, मासिक किश्त 3 हजार से भी कम

वाह ! महज 15,000 रुपये डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं यह जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर, मासिक किश्त 3 हजार से भी कम

 

TVS iQube Electric भारत के सबसे पॉपुलर स्कूटर में शामिल किया जाता है| आपको इस स्कूटर से डेली कम्यूट के लिहाज से बढ़िया रेंज मिल जाती है|

इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर यह 80KM तक चलने की क्षमता रखता है। पावर के लिए TVS के iQube Electric स्कूटर में 4.4 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है|

Sniffers05
Sniffers05

वही स्पीड की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 78 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मिलती है| वहीं यह स्कूटर 4.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है|

Bhushan Jewellers 04

कनेक्टिविटी फीचर्स से जुड़ा हुआ

टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नेक्स्ट जेनरेशन TVS SmartXonnect प्लेटफार्म पर काम करता है। इसमें एडवांस्ड टीएफटी क्लस्टर मिलता है|

कोई भी कस्टमर TVS iQube एप्लीकेशन के माध्यम से स्कूटर के कई फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं। इन फीचर्स में जियो फेंसिंग, रिमोट बैटरी चार्ज स्टेटस, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क लोकेशन, इनकमिंग कॉल एलर्ट/एसएमएस एलर्ट आदि सम्मिलित है|

महज 15000 डाउन पेमेंट पर

अगर आप इस शानदार और किफायती स्कूटर को अपना बनाना चाहते हैं तो आपको महज ₹15000 के मामूली डाउन पेमेंट पर इसे अपना बना सकते हैं| स्कूटर की प्राइस 1,45,778 रुपये है। डाउन पेमेंट चुकाने के बाद आपको लोन मिल जाएगा जिसे आप बाद में किस्तों के माध्यम से चुका सकते हैं|

2759 रुपये महीने की किस्त

यदि आप इस स्कूटर को 60 महीने यानी कि 5 साल के लिए लोन पर लेते हैं तो आपको हर महीने आप की प्रतिमाह EMI 2759 रुपये बनेगी। जब आप पूरे 5 वर्षों तक अपनी EMI पूरी कर देते हैं तो आप टोटल 1,65,540 रुपये स्कूटर के लिए चुकाते हैं|

इस स्कूटर की राशि पर आप से 9.7 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाता है उस अनुसार 34,762 रुपये ब्याज के बनते हैं यानी कि आपको ₹34762 अधिक चुकाने होते हैं|

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

आईआईएम सिरमौर परिसर में बायो- कम्पोस्ट पिट स्थापित

आईआईएम सिरमौर परिसर में बायो- कम्पोस्ट पिट स्थापित

Jio के यूजर हो जाएं खुश! कम कीमत में 56 दिन तक मिल रहा खूब बेनेफिट्स

Jio के यूजर हो जाएं खुश! कम कीमत में 56 दिन तक मिल रहा खूब बेनेफिट्स