in

व्हाट्सएप्प ने खुद को किया अपडेट, हुआ बेहतरीन बदलाव…

व्हाट्सएप्प ने खुद को किया अपडेट, हुआ बेहतरीन बदलाव…

व्हाट्सएप्प ने खुद को किया अपडेट, हुआ बेहतरीन बदलाव…

कैसे करेंगे प्रयोग, जाने पूरी प्रक्रिया..

सोशल मीडिया पर प्रकाशित खबरों के मुताबिक WhatsApp ने Voice Messages के लिए नए फीचर को अनाउंस किया है।

इस फीचर से आपको वॉयस प्रीव्यू करने का ऑप्शन मिलेगा अर्थात अब यूजर्स WhatsApp पर वॉयस मैसेज सेंड करने से पहले उसे सुन पाएंगे।

यह वास्तव में काफी लाभदायक हो सकता क्योंकि पहले के फीचर में यह सुविधा न होने के कारण कई बार अपूर्ण अथवा गलत संदेश भी पहुँच जाते थे जिनकी अब सम्भावना कम रहेगी।

Bhushan Jewellers Dec 24

कैसे करेंगे प्रयोग, जाने पूरी प्रक्रिया..

आपको पता है कि अब WhatsApp पर Voice मैसेज प्रीव्यू सुनना काफी आसान हो गया है,इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp पर किसी इंडिविजुअल या ग्रुप चैट को ओपन करना होगा।

चैट ओपन हो जाने के बाद माइक्रोफोन को टच करें और इसे स्लाइड अप करके हैंड्स-फ्री रिकॉर्डिंग को लॉक कर लें।

इसके बाद बोलना शुरू करें, फिनिश हो जाने के बाद स्टॉप पर टैप करें, इसके बाद आप प्ले पर टैप करके अपनी रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं….।

सुनकर जाँच परख सकते है अपना massage..

यह बेहतर है कि अब आप टाइम स्टैंप से रिकॉर्डिंग के किसी खास पार्ट को भी सुन सकते हैं,पसंद नहीं आने पर ट्रैश पर पर टैप करके आप वॉयस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं और अगर आपको लगता है कि वॉयस मैसेज सही से रिकॉर्ड हुआ है तो सेंड पर क्लिक करके आप इसे दूसरे यूजर को भेज सकते हैं,तो इस प्रकार अब व्हात्सप्पप और भी ज्यादा सुविधाजनक हो गया है जिससे आपके संदेशों में त्रुटि रहने की संभावना पहले से काफी कम रह जाती है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में कार ने चालक ने रौंदा युवक, मौत

पांवटा साहिब में कार ने चालक ने रौंदा युवक, मौत

अब सस्ते दाम में मिलेगा Apple iPhone का यह मॉडल

अब सस्ते दाम में मिलेगा Apple iPhone का यह मॉडल