शिलाई में 22 वर्षीय विवाहिता ने लगाया फंदा, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
गिरिपार क्षेत्र के रिठोग में दो बच्चों की मां ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेत्र सिंह पुत्र सजनु राम निवासी डोहर पीओ क्यारी गुन्डाह तह0 शिलाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी छोटी बहन प्रोमिला जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष थी ने करीब 4 साल पहले अपनी मर्जी से ओमप्रकाश पुत्र जोगी राम निवासी गांव रिठोग पीओ. शिल्ला तह0 कमरऊ के साथ शादी की थी।
शादी के कुछ समय बाद प्रोमिला व जीजा ओमप्रकाश आते रहे। प्रोमिला के पास दो बेटे है। जिनकी उम्र करीब 2 ½ साल व 7 माह की है। उन्होंने बताया की मेरी बहन प्रोमिला के साथ मेरा जीजा ओमप्रकाश अक्सर मार-पीटाई करता था।
प्रोमिला जब हमारे घर मेहमानी मे आती थी तो व अक्सर हमें बताती थी कि मेरा पति ओमप्रकाश तंग करता है जिस बारे ओमप्रकाश ने पहले भी लिखित में दिया है कि वो प्रोमिला को परेशान नहीं करेगा।
22 अप्रैल की रात को मेरे मोबाईल पर मुझे किसी का फोन आया कि प्रोमिला ने फांसी लगा दी है व लाश को उसके परिवार वाले घर ले आये। जिसके बाद 23 अप्रैल की सुबह मैं मेरी बहन शीला व माता सालो देवी गांव रिठोग पहुंचे जो मैंने अपनी बहन प्रोमिला के शव को देखा तो गले में निशान थे।
लड़की ससुराल वालों ने बताया की उसने घर से कुछ दूरी पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक लड़की के भाई के शिकायत पर ओमप्रकाश पुत्र जोगीराम गांव रिठोग पीओ शिल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।