in

शीतकालीन सत्र में हंगामा, कॉजिस्ट फॉर पुलिस मुद्दे पर बोला हल्ला..

शीतकालीन सत्र में हंगामा, कॉजिस्ट फॉर पुलिस मुद्दे पर बोला हल्ला..

शीतकालीन सत्र में हंगामा, कॉजिस्ट फॉर पुलिस मुद्दे पर बोला हल्ला..

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार कॉजिस्ट फॉर पुलिस के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

सोमवार को विधानसभा के सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार से पुलिस के रिवाइज पे बैंड को लेकर सवाल करना चाहा।

संतोषजनक जवाब न मिलने पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा करते हुए कांग्रेस के सदस्य वेल में आ गए और सदन में ही कांग्रेस ने समानतर रैली भी निकाली।

इस बात की चर्चा थी कि पुलिस के मुद्दे को लेकर सोमवार का सत्र हंगामेदार होने वाला है। यह तय था कि सोमवार को कांग्रेस के कई विधायकों की ओर से लगे पुलिस कांस्टेबलों के रिवाइज पे बैंड के सवाल पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

वहीं, सदन के बाहर करुणामूलक आधार पर नौकरी की मांग कर रहे युवा भी मौजूद रहेंगे। इन दोनों ही मुद्दों पर लंबे समय से बवाल चल रहा है और सीएम भी सदन में नहीं होंगे। बहरहाल विपक्षी दल कांग्रेस ने पुलिस के मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया।

Written by newsghat

आंखों के सामने ही राख में बदल गया आशियाना…

आंखों के सामने ही राख में बदल गया आशियाना…

लाजवाब है Bounce Infinity Electric Scooter, मिल रही तगड़ी डील….

लाजवाब है Bounce Infinity Electric Scooter, मिल रही तगड़ी डील….