श्री बावन भगवान द्वादशी महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म सभा की बैठक संपन्न
सनातन धर्म सभा पांवटा साहिब की एक अहम बैठक गीता भवन मन्दिर सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रधान राजिन्दर अग्रवाल व श्री राधाकृष्ण हनुमान मन्दिर के प्रधान शांतिस्वरूप गुप्ता ने की।
बैठक में श्री बावन भगवान द्वादशी महोत्सव प्रोग्राम के बारे चर्चा के लिए पांवटा साहिब के 22 मंदिरों के प्रधान व पंडित बुलाए गए थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्री भगवान बावन द्वादशी महोसव 7 सितंबर 2022 बुधवार को मनाया जाएगा।
1बजे शोभा यात्रा बद्रीपुर शिव मन्दिर से चलेगी व पौण्टा बाजार से होते हुए श्री राधा कृष्ण हनुमान मन्दिर यमुना घाट पांवटा साहिब आएगी। उस के बाद ठाकुर जी के पालनो को यमुना जी मे नोका बिहार कराए जाएंगे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
उस के बाद यमुना माँ की आरती होगी व यमुना घाट पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।बैठक के दौरान नगरवासियो से अपील की कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और बावन भगवान का आर्शीवाद पर्याप्त करे।
सभी मंदिर के प्रधान व पंडित ने निर्णय लिया कि इस बार जन्माष्मी 18 अगस्त की मनाई जयेगी। अजय संसारवार, मंयक महावर, हिमांशु मित्तल, दिनेश गुप्ता, अनिल गुप्ता व मुकेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
दोस्तों, अपने आस पास के साथ देश-विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और टेलीग्राम पर न्यूज घाट ज्वाइन करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।