in , ,

सनसनी : शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला प्रवासी का शव….

सनसनी : शौचालय में संदिग्ध हालत में मिला प्रवासी का शव….

यहां लेबर कॉलोनी में मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

स्थानीय उद्योग में मजदूरी करता था प्रवासी..

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

JPREC-01
JPREC-01
Plot for sale
Plot for sale

पुलिस थाना माजरा के तहत एक उद्योग में कार्यरत प्रवासी कामगार का शव लेबर कालोनी में बने शौचालय में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ।

मृतक की शिनाख्त 59 वर्षीय किसनाथ पुत्र ढोढा निवासी गांव जगदीश पुर निवासी देवरिया (यूपी) के तौर पर हुई है।

Mahindra Snowview
Mahindra Snowview

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर माजरी से पुलिस को व्यक्ति के मृत मिलने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलते ही माजरा पुलिस मौके पर पहुंची। जहां लेबर कालोनी के शौचालय में व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की मौत हृदयगति रुकने से हुई है। मृतक के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं मिले। शौचालय का दरवाजा भी भीतर से बंद था।

ये भी पढ़ें : Sucide : “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम्हारे बिना नहीं रह सकता” ….

पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल पापोस्टमार्टम कराने के बाद उसके भतीजे को सौंप दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर, मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : अब सिरमौर के इस स्कूल से छात्र लापता, मामला दर्ज

Written by newsghat

Sucide : “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, तुम्हारे बिना नहीं रह सकता” ….

सिर कटी लाश : पुलिस का बड़ा खुलासा, बेरहम पति निकला कातिल…..