in

सालों-साल फ्री देखें Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar…

सालों-साल फ्री देखें Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar…

सालों-साल फ्री देखें Netflix, Amazon Prime और Disney Hotstar…

ये किया तो नहीं लेना पड़ेगा सब्सक्रिप्शन…

आज के समय मे यदि आप कोई भी OTT प्लेटफॉर्म में मूवी देखना चाहते है तब उसका सुब्क्रिप्शन लेना पड़ता है, यदि आप हर महीने Netflix, Amazon Prime एवं Disney Hotstar जैसे OTT प्लैटफॉर्म्स पर हजारों रुपये खर्च करते हैं। अब आपके पास एक सुनहरा अवसर है, जिसके मदद से आप आसानी से बिना पैसे खर्च किए हुए भी इन प्लैटफॉर्म्स में मूवीज व वेब शो देख सकते हैं।

शायद यह पढ़कर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा पर यह बात पूरी तरह से सच है, आज हम आपको इस पोस्ट में यह बताने जा रहे हैं कि कैसे एक भी रुपये खर्च किए बगैर भी आप पूरे एक साल तक OTT प्लैटफॉर्म्स को फ्री में एन्जॉय कर सकते हैं। तब चलिए जानते हैं कैसे आप इस फ्री सर्विस को अपने स्मार्टफोन में एक्टिव कर सकते हैं।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC

इस प्लान में मिल रहे हैं बेनिफिट्स

Sniffers05
Sniffers05

यदि आप Jio का पोस्टपेड प्लान यूज करते हैं तब आप इस फ्री सर्विस का फायदा उठा सकते है, 399 रुपये के पोस्टपेड प्लान में आपको फ्री OTT प्लैटफॉर्म्स का फायदा मिलेगा, तथा इस प्लान की वैलिडिटी एक महीने तक का होता है, यदि आप हर महीने इस प्लान का इस्तेमाल करते हैं तब आपको फ्री में Netflix, Amazon Prime एवं Disney Hotstar के बेनिफिट्स मिलेंगे, जिसमें आप अपना मनचाहे वेब सीरीज व मूवी आसानी से देख सकते है, आज के समय मे OTT platform का उपयोग बहुत लोग करते है ऐसे में आपको इस प्लान में बहुत ही अच्छा आफर मिल रहा है।

Bhushan Jewellers 03

क्या है इस प्लान की खासियत

Jio पोस्टपेड के 399 रुपये के प्लान में 75 GB डाटा, व 100 SMS प्रति दिन के साथ Netfilx Amazon Prime व Disney Hotstar आदि के सुब्क्रिप्शन के बेनिफिट्स मिलते हैं।

यदि आप साल भर इस प्लान का उपयोग करते हैं तब पूरे साल OTT प्लैटफॉर्म्स को Free में देख सकते हैं एवं आपको अलग से OTT प्लैटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन नहीं परचेज करना पड़ेगा, इसके साथ आप अपना मनपसंद मूवी व शो ott platform में देख सकते है वह भी बिलकुल मुफ्त में।

इन प्लान्स में भी है ऑफर

सिर्फ 399 रुपये में ही नहीं बल्कि 599, 799, 999 व 1499 रुपये के पोस्टपेड प्लान्स में भी यह ऑफर आपको मिलता है, तथा यूजर्स अपने जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकता है व ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

Written by Newsghat Desk

मां बेटी को पीट कर किया लहूलुहान, न्याय के लिए लगाई गुहार…

मां बेटी को पीट कर किया लहूलुहान, न्याय के लिए लगाई गुहार…

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी 26 को आयेंगे पांवटा साहिब..

किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी 26 को आयेंगे पांवटा साहिब..