Fair deal
Dr Naveen
in

सिंगल यूज प्लास्टिक के कैरी बैग पूरी तरह प्रतिबन्धित : डीसी सिरमौर

सिंगल यूज प्लास्टिक के कैरी बैग पूरी तरह प्रतिबन्धित : डीसी सिरमौर
Shubham Electronics
Diwali 01

सिंगल यूज प्लास्टिक के कैरी बैग पूरी तरह प्रतिबन्धित : डीसी सिरमौर

अब 80 जीएसएम का नाॅन वाॅवन कैरी बैग ही प्रयोग होगा

Shri Ram

उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम ने व्यापारी वर्ग के साथ उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के कैरी बैग को किसी भी रूप में प्रयोग में न लाया जाए क्योंकि यह कैरी बैग प्रतिबन्धित है।

उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे जब भी बाजार में सामान क्रय करने जाएं अपने साथ कपड़े के थैले लेकर जाएं।

उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को भारी नुकसान होता है, साथ ही मानवीय जीवन और प्रकृति को भी इससे भारी हानि होती है।

उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम आज नाहन में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ‘‘सिंगल यूज प्लास्टिक‘‘ प्रतिबन्ध नियमों और जुर्माना सम्बन्धी जानकारियों को सांझां करने के लिए व्यापारियों, मैन्यूफैक्चर्र, रिटेलर और अधिकारियों की एक संयुक्त जागरूकता बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उपायुक्त ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध के सम्बन्ध में इस जागरूकता बैठक में मैन्यूफेक्चरर, व्यापार मंडल, रिटेलर और अधिकारियों की विस्तृत चर्चा हुई।

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कैरी बेग किसी भी रूप में मान्य नहीं है। उन्होंने बताया कि नाॅन वाॅवन कैरी बैग जो पहले 60 जीएसएम तक मान्य था, अब जनवरी माह से इसे 80 जीएसएम किया गया है।

Diwali 03
Diwali 03

उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि नाॅन वाॅवन कैरी बैग का जितना भी स्टाक 80 जीएसम से नीचे का उनके पास उपलब्ध है उसे मैन्यूफैक्चरर अथवा सप्लायर को वापिस कर दें या फिर प्रदूषणा नियंत्रण विभाग के पास जमा करवा दें जहां पर इसे साईंटिफिक मैथड से डिस्ट्राय किया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि आज की जारूगता बैठक में कम्पोस्टेबल प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर भी चर्चा हुई तथा इस बैग की किस प्रकार टेस्टिंग की जाएगी इसके बारे में भी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक और 80 जीएसएम से नीचे के नाॅन वाॅवन कैरी बैग के प्रयोग को रोकने के लिए शीघ्र ही सब डिविजनल कमेटी प्रभावी रूप से कार्य करना आरम्भ कर देगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी मैन्यूफैक्चरर यूनिट का दो दिन के अदर इंस्पेक्शन करें और नियमों की उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि प्रथम कार्रवाई में चेतावनी दी जाएगी और दूसरी बार नियम का उल्लंघन करने पर नियमानुसार चालान किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्र बोर्ड के अधिशासी अभियंता पवन शर्मा, नाहन और पांवटा के व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और रिटेलर के अलावा मैन्यूफैक्चिरंग यूनिट के यूनिट प्रभारी तथा सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गुरुद्वारा पांवटा साहिब में शीश निवाया, गुरुद्वारा कमेटी ने किया जोरदार स्वागत

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने गुरुद्वारा पांवटा साहिब में शीश निवाया, गुरुद्वारा कमेटी ने किया जोरदार स्वागत

कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की 10 गारंटियों को चरणबद्ध ढंग से पूरा करेंगे : हर्षवर्धन चौहान

कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की 10 गारंटियों को चरणबद्ध ढंग से पूरा करेंगे : हर्षवर्धन चौहान