सिरमौर : इन 8 पंचायतों में 18 सितम्बर से 10 अक्तूबर 2023 तक लगेंगे आधार शिविर : उपायुक्त सुमित खिमटा
अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उठाएं लाभ..
सिरमौर जिले की आठ पंचायतों में आधार कार्ड बनाने के लिये आधार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह आधार कैंप 18 सितम्बर से 10 अक्तूबर 2023 तक लगाये जायेंगे। उन्होंने सम्बन्धित पंचायतों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आधार कैंपों का लाभ उठाने का आग्रह किया है।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम पंचायत कोरग में 18 सितंबर से 23 सितंबर, ग्राम पंचायत भवाई में 27 सितम्बर से प्रथम अक्तूबर, ग्राम पंचायत हरिपुरधार में 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर, ग्राम पंचायत नौहराधार में 18 सितंबर से 23 सितंबर (दोपहर दो बजे तक), ग्राम पंचायत दीदग में 24 सितंबर से 29 सितंबर, ग्राम पंचायत भलौणा में 21 सितंबर से 25 सितंबर, ग्राम पंचायत गत्ताधार में 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर (दोपहर दो बजे) तथा ग्राम पंचायत सगड़ाह में 27 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2023 (दोपहर 2 बजे तक) तक आधार शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि उपरोक्त आधार कैंपों की अवधि के दौरान ग्राम पंचायत जरवा, ग्राम पंचायत सिंहपुर, ग्राम पंचायत पनोग, एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब और उपायुक्त कार्यालय नाहन स्थित आधार कार्यालय बंद रहेंगे।