in

सिरमौर की अंडर-19 क्रिकेट टीम तैयार, ऊना में आयोजित प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

सिरमौर की अंडर-19 क्रिकेट टीम तैयार, ऊना में आयोजित प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा

नाहन। जिला सिरमौर क्रिकेट संघ ने रविवार को नाहन के चौगान मैदान में अंडर-19 आयु वर्ग की क्रिकेट टीम का चयन किया। अंडर-19 आयु वर्ग की यह टीम अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी, जोकि ऊना जिला के संतोषगढ़ में आयोजित की जाएगी।

संघ के महासचिव राजेंद्र बब्बी की अध्यक्षता में हुए ट्रायल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए करीब 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाडियों का चयन मोहन प्रकाश शर्मा, विरेंद्र पाल शर्मा और शिशुपाल ने किया।

BMB01

चयनित खिलाडियों में अंश शर्मा, तनिष्क शर्मा, साहिल, अचल देव, प्रणव राणा, अर्जुन भारद्वाज, पार्थ, हार्दिक जिंदल, रोहित शर्मा, अलौकित, निखिल, अक्षित कंवर, दीपक ठाकुर, अनिकेत, प्रियांशु, नमन, आर्यन मनकोटिया, यशवंत, सुकेश, सार्थक, प्रियांशु चैहान, आर्यन देव और अजय ठाकुर शामिल हैं।

Written by

हिप्र विश्वविद्यालय में दिव्यांगों के लिए उच्च शिक्षा अब सपना नहीं, जानिये कैसे?

हिप्र विश्वविद्यालय में दिव्यांगों के लिए उच्च शिक्षा अब सपना नहीं, जानिये कैसे?

नाहन से स्वच्छ हिमाचल अभियान की शुरूआत, DC ने टीमों को दिखाई हरी झंडी

नाहन से स्वच्छ हिमाचल अभियान की शुरूआत, DC ने टीमों को दिखाई हरी झंडी