Asha Hospital
in

सिरमौर के देवांशु शर्मा का जस्ट कबड्डी लीग में हुआ सिलेक्शन, 2.90 लाख की बोली….

सिरमौर के देवांशु शर्मा का जस्ट कबड्डी लीग में हुआ सिलेक्शन, 2.90 लाख की बोली….

सिरमौर के देवांशु शर्मा का जस्ट कबड्डी लीग में हुआ सिलेक्शन, 2.90 लाख की बोली….

सिरमौर जिले के सराहां पच्छाद क्षेत्र की बागथन पंचायत के सेर गांव के देवांशु शर्मा जस्ट कबड्डी लीग में दिल्ली टीम में खेलेंगे। बेस प्राइस से दस गुना ज्यादा बोली पर दिल्ली टीम द्वारा चुने गए।जिसके बाद पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Shri Ram

 

देवांशु शर्मा का चयन ए प्लस ग्रेड में हुआ था। जिस कारण उनका बेस प्राइस तीस हजार रूपए जस्ट कबड्डी लीग द्वारा रखा गया था। जबकि ए ग्रेड का बेस प्राइस पच्चीस हजार, बी व बी प्लस का बीस हजार बेस प्राइस रखा गया था।

Doon valley school

देवांशु शर्मा सिरमौर जिला के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चयन जस्ट कबड्डी लीग में हुआ है। आपको बता दें की पिछले वर्ष करोना काल के कारण जस्ट कबड्डी लीग प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी। परंतु इस बार देवांशु शर्मा के खेल को लेकर लोगों में बेहद उत्सुकता है।

23 जून को खेले जाने वाला मैच दिल्ली दमदार व हरियाणा के बीच खेला जाना है। जिस प्रतियोगिता का कबड्डी प्रेमियों को तहे दिल से इंतजार है।

JPERC 2025

देवांशु शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक बार नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया है और दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को खेला है।उनका सपना है कि वह पहले जस्ट कबड्डी लीग खेल कर अपने जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे व उसके बाद प्रो कबड्डी में अपने देश की टीम से खेल कर नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता देवराज शर्मा, माता मधु शर्मा व कोच नंद लाल ठाकुर को दिया है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब के इन इलाकों में वीरवार को रहेगी बिजली बाधित

पांवटा साहिब के इन इलाकों में वीरवार को रहेगी बिजली बाधित

अदालती स्टे ऑर्डर के बावजूद पंचायत प्रधान के पति पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप

अदालती स्टे ऑर्डर के बावजूद पंचायत प्रधान के पति पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप