in

सिरमौर: मारकंडा नदी में डूबा नवयुवक, कैसे पेश आया दर्दनाक हादसा, पढ़ें पूरा मामला

सिरमौर: मारकंडा नदी में डूबा नवयुवक, कैसे पेश आया दर्दनाक हादसा, पढ़ें पूरा मामला

सिरमौर: मारकंडा नदी में डूबा नवयुवक, कैसे पेश आया दर्दनाक हादसा, पढ़ें पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के नाहन मुख्यालय के नजदीक मारकंडा नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यार दोस्त फैक्ट्री से छुट्टी कर के आ रहे थे तभी मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी लेने लगे इसी बीच अचानक एक युवक का पांव फिसला और वह नदी में जा गिरा।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

वैसे तो सामान्यत मारकंडा नदी में जलस्तर कम ही रहता है, लेकिन एक जगह पर पानी रुका होने की वजह से 10 से 15 फुट की गहराई है, ऐसे में जाहिर है कि युवक गहरे पानी में रह डूब गया होगा। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया। लेकिन युवक को बाहर निकालने से पहले ही युवक की मृत्यु हो चुकी थी।

हादसे में मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा के तौर पर की गई है, जोकि कालाअंब में ही एक उद्योग में कार्य करता था।

शुरुआती जानकारी ये भी है कि नदी से निकालने के बाद तुरंत ही युवक को नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुका था।

Written by Newsghat Desk

बेसहारा व्यक्तियों के लिये रैन बसेरा बना संजीवनी

बेसहारा व्यक्तियों के लिये रैन बसेरा बना संजीवनी

Himachal News : सवा करोड़ की हेरोइन जब्त,13.20 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार

Himachal News : सवा करोड़ की हेरोइन जब्त,13.20 लाख कैश के साथ दो गिरफ्तार