सिरमौर में जंगल से क्षत-विक्षत हालात में शव मिलने से सनसनी
पेड़ से लटका हुआ है शव, जांच में जुटी पुलिस
सिरमौर जिला में पुलिस ने जंगल से मंगलवार शाम क्षत-विक्षत में एक शव बरामद किया है। यह शव पेड़ से लटका मिला है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
मामला संगड़ाह पुलिस थाना के अंतर्गत पीयूली लाणी के जंगल का है, जहां क्षत-विक्षत हालात में यह शव पेड़ से लटका मिला है।
बताया जा रहा है कि यह शव रणफुआ जबड़ोंग पंचायत के जबड़ोग गांव के 23 वर्षीय युवक विजय कुमार पुत्र जागर सिंह है, जोकि पिछले करीब 3 महीने से लापता था।
मृतक के परिजनों ने शव पर मौजूदा कपड़ों से उसकी पहचान की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी शक्ति सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम मौका पर मौजूद है। मामले में छानबीन जारी है।