सिरमौर में नशीले कैप्सूल के साथ तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देने पर मिली सफलता…
सिरमौर जिले के नहान में पुलिस थाना माजरा की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर निजी आवास पर छापा मार भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक नाहन पुलिस थाना माजरा की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव उपराला जगतपुर में एक व्यक्ति के रिहायशी मकान में 95 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी उमापति जमवाल ने बताया कि पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि आरोपी नशीले कैप्सूल बेचने का कार्य करता है तथा सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके रिहायशी मकान में दबिश देकर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है आरोपी के खिलाफ माजरा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है तथा अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को 25 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।