in

सिरमौर में 13 अगस्त को इन 87 स्थानों पर लगेगा कोरोना टीका

सिरमौर में 13 अगस्त को इन 87 स्थानों पर लगेगा कोरोना टीका

सिरमौर में 13 अगस्त को इन 87 स्थानों पर लगेगा कोरोना टीका

नाहन। जिला सिरमौर में 13 अगस्त को 87 स्थानों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी । इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ संजीव सहगल ने बताया कि धगेड़ा स्वास्थ्य खण्ड के तहत चौगान में दो मोबाइल टीमें, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल, डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला, मालोंवाला, भेड़ों, सत्संग भवन काला अम्ब, कॉमन फैसिलिटी सेंटर काला अम्ब, मोबाइल टीम काला अम्ब, जयभारत ग्रुप काला अम्ब, स्वास्थ्य उप केंद्र कसोगा, स्वास्थ्य उप केंद्र बिरला, स्वास्थ्य उप केंद्र नेहरसवार, स्वास्थ्य उप केंद्र धनकिआरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलांवाला भूड़, स्वास्थ्य उप केंद्र मीरपुरकोटला, स्वास्थ्य उप केंद्र पंजाहल, सैन की सेर, स्वास्थ्य उप केंद्र मोगीनंद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमटा, स्वास्थ्य उप केंद्र बिक्रम बाग़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेठी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्मा पापड़ी और स्वास्थ्य उप केंद्र सैनवाला में टीकाकरण किया जाएगा।

डाकपत्थर-हरिपुर-तुनिया-जोंग मार्ग को बनाया NH-707 का वैकल्पिक मार्ग : DC

इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने वाले ठगों से रहें सावधान 

Bhushan Jewellers Dec 24

उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल सराहां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्लोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागथन, स्वास्थ्य उप केंद्र बसाहां, स्वास्थ्य उप केंद्र डिंगर किंनर, स्वास्थ्य उप केंद्र कुनिआ काटली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामन की सेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिनी, स्वास्थ्य उप केंद्र बागपशोग, स्वास्थ्य उप केंद्र अंजति घाट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, स्वास्थ्य उप केंद्र वासनी, स्वास्थ्य उप केंद्र कोटला पंजोला, डीलमान, स्वास्थ्य उप केंद्र सरसु, सराहां ग्राम पंचायत, सिविल अस्पताल राजगढ़, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाब, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मातल बखोग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भरोली, राजकीय प्राथमिक पाठशाला शरेवत, राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुन्थोल पशोग, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थारू, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डिब्बर, चंबीधार, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थनोह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला भनात, आयुर्वेदिक केंद्र कुल्थ और पंचायत घर दाहन में टीकाकरण किया जाएगा।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम

सिरमौर में 13 अगस्त को इन 87 स्थानों पर लगेगा कोरोना टीका

उन्होंने बताया कि राजपुर स्वास्थ्य खण्ड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, इएसआई मालवा कॉटन, स्वास्थ्य उप केंद्र तारु भैला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा, मोबाइल टीम, स्वास्थ्य उप केंद्र मिश्रवाला, स्वास्थ्य उप केंद्र नवादा, स्वास्थ्य उप केंद्र शिवपुर, स्वास्थ्य उप केंद्र शर्ली मानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़, स्वास्थ्य उप केंद्र चांदनी, स्वास्थ्य उप केंद्र किल्लौर, स्वास्थ्य उप केंद्र ठक्कर, स्वास्थ्य उप केंद्र मानपुर देवड़ा और स्वास्थ्य उप केंद्र अजोली में लोगों को कोरोना टिका लगाया जायेगा।

नाहन में दर्दनाक हादसा: कुंड में डूबने से 2 भाईयों की मौत 

पांवटा पुलिस ने कसा नशा तस्करों पर शिकंजा, अब चरस की खेप बरामद

पांवटा साहिब में 13.47 ग्राम स्मैक के साथ 2 गिरफ्तार

इसी प्रकार, संगड़ाह स्वास्थ्य खण्ड के तहत स्वास्थ्य उप केंद्र संगड़ाह, स्वास्थ्य उप केंद्र हरिपुरधार, स्वास्थ्य उप केंद्र नोहराधार, सिविल अस्पताल ददाहू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बडग, स्वास्थ्य उप केंद्र रजाना, स्वास्थ्य उप केंद्र पिपलीघाट राजकीय मिडल स्कूल गनोग और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लानाचेता में टीकाकरण किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शिलाई स्वास्थ्य खण्ड के तहत स्वास्थ्य उप केंद्र पनोग, ग्राम पंचायत जरवा, ग्राम पंचायत कोटा पाब, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कण्डिकेयाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोनहाट और सिविल अस्पताल शिलाई में कोरोना टिका लगाया जाएगा।

Written by

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम

इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने वाले ठगों से रहें सावधान

इन सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने वाले ठगों से रहें सावधान