in ,

स्वास्थ्य सुविधाओं की मांगों को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन…..

स्वास्थ्य सुविधाओं की मांगों को लेकर नारेबाजी-प्रदर्शन…..

ग्रामीणों ने दिया अल्टीमेटम, करेंगे भूख हड़ताल…..

आरोप, इलाके की हो रही अनदेखी, आंदोलन तेज करेंगे…..

न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के तहत गिरीपार क्षेत्र के राजपुर में अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टरो के पदों को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए। ग्रामीणों ने रैली निकाल कर रोष प्रकट किया।

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लगभग तीन सालों से राजपुर के अस्पताल में डॉक्टरों के पद खाली है। जिस कारण एक दर्जन से अधिक गांव की जनता को पांवटा साहिब का रुख करना पड़ता हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण व प्रेम वर्मा, अश्विनी, पूर्व उपप्रधान रणबीर, संजीव आदि ने कहा कि अस्पताल में सिर्फ एक लैब टेक्नीशियन है, जबकि बाकी सब पद खाली पड़े हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि वह अस्पताल में खाली पड़े पदों को लेकर कई बार नेताओ व विभाग को मांग पत्र सौंप चुके हैं। लेकिन कोई उचित समाधान नही मिला। उन्होंने कहा कि जनमंच में भी यह मुद्दा उठाया गया। लेकिन उसके बाद भी समस्या का कोई समाधान नही हुआ है।

ग्रामीणों ने चेताया है कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नही हुआ तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाऐंगे। जिसका जिम्मेदार सरकार व प्रशासन होगा।

ग्रामीणों ने इस दौरान बिजली, सड़क की समस्याओं को भी मीडिया के समक्ष रखा।

ये भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

प्रदेश के दूसरा सीएनजी स्टेशन का हुआ शुभारंभ…

Written by newsghat

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

केंद्र की नीतियों के खिलाफ एलआईसी कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन