in

हिमाचल के इस जंगल में तीसरे दिन भी नहीं बुझ पाई आग करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

हिमाचल के इस जंगल में तीसरे दिन भी नहीं बुझ पाई आग करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

हिमाचल के इस जंगल में तीसरे दिन भी नहीं बुझ पाई आग करोड़ों की संपत्ति जलकर राख

प्रदेश में गर्मियां बढ़ने से वनों में आग की घटनाएं बढ़ गई हैं। तापमान बढ़ने से जंगल शुष्क हो गए हैं और जरा सी चिंगारी पूरे जंगल को अपनी चपेट में ले रही है। प्रदेश के अन्य हिस्सों के अलावा राजधानी शिमला व आसपास के जगलों में इन दिनों जगलों में आग भड़क रही है।

बीते तीन दिनों से कालका शिमला नेशनल हाईवे के किनारे तारादेवी और शोघी के साथ लगते जंगल में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। तारा देवी जंगल मे तीन दिन से आग लगी हई है जिस कारण करोड़ों की वन संपदा जल कर राख हो गई है।

दमकल कर्मचारी दिन भर आग बुझाने में लगे हुए है। बालूगंज, रिज दमकल केंद्र से फायर टेंडर आग को बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मचारी आग को बुझाने में जुटे रहे।

Bhushan Jewellers Nov

आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में एक बड़ा वन क्षेत्र आ गया। सड़क से काफी दूर होने की वजह से आग को काबू करने में दमकल कर्मचारियों को काफी मशक्त करनी पड़ रही है। लेकिन आग अभी भी पूरी तरह आए नही बुझ पाई है।

बालूगंज अग्निशमन कार्यालय के ऑफिसर भूपिंदर सिंह ने कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है बीते 3 दिन से तारा देवी जंगल में आग लगी हुई और आग को बुझाने का कार्य किया जा रहा है और आप पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है उन्होंने कहा कि सड़क से दूर होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

Written by Newsghat Desk

खाद्य पदार्थ विक्रेता हो जाएं सावधान, डीसी सिरमौर आरके गौतम ने जारी किए ये अहम आदेश…

खाद्य पदार्थ विक्रेता हो जाएं सावधान, डीसी सिरमौर आरके गौतम ने जारी किए ये अहम आदेश…

आजादी के 75 वर्षो से राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हुआ हाटी

आजादी के 75 वर्षो से राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हुआ हाटी