हिमाचल प्रदेश के एक होटल मालिक से 75 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक होटल कारोबारी से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है । होटल मालिक को आरोपी 75 लाख रुपये का चूना लगा गया।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामला राजधानी के बालूगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है।
शहर के खलीनी निवासी देवराज वर्मा ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि वह आईएसबीटी के पास एक निजी होटल चलाते हैं। इसमें मोनिका नामक महिला पार्टनर हैं।
मोनिका ने होटल को लेकर जनरल पावर ऑफ अटार्नी अपने पति जीवन सिंह वर्मा को प्रदान की है। इस बीच दोनों ने साथ में होटल का कामकाज शुरू किया।
इस बीच 15 अक्तूबर 2020 को उन्होंने दिल्ली के राम बाबू को होटल पांच साल की लीज पर दे दिया। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक होटल का महाप्रबंधक है।
इसके बाद राम बाबू समझौते के मुताबिक हर महीने उन्हें पैसों का भुगतान करता रहा। लेकिन 18 जनवरी 2022 को आरोपी राम बाबू ने होटल चलाने से मना कर दिया और अपने सीईओ तथा मैनेजर को शिमला भेजकर होटल की प्रॉपर्टी को उसे सौंप दी। इसके बाकायदा शपथ पत्र तैयार किए गए।
होटल छोड़ते समय आरोपी ने बकाया राशि 75 लाख रुपये जल्द देने की बात की थी, लेकिन यह पैसा अभी तक नहीं लौटाया। इस बीच शिकायतकर्ता ने आरोपी के दिए पांच-पांच लाख रुपये के तीन चेक को बैंक में कैश के लिए लगाया लेकिन बैंक प्रबंधन चेक फर्र्जी बताए।
इसके बाद पूर्व में दिए गए 15-15 लाख रुपये के तीन चेक भी जब बैंक में लगाए तो वह भी कैश नहीं हुए। इससे उन्हें शक हुआ और फिर मामला पुलिस के पास पहुंचा।
पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है। बालूगंज थाना पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने बताया कि मामले की तफ्तीश जारी है।