आईजीएमसी में क्या होगी कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए व्यवस्था….
प्रदेश में कोरोना काल में कालाबाजारी पर और क्या बोले सीएम, पढ़ें…
न्यूज़ घाट/शिमला
हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में कालाबाजारी की गुंजाइश नहीं है। अगर कोई करेगा तो उसे इसके नतीजे भुगतने होंगे।
सीएम जयराम ठाकुर यहां आईजीएमसी में नए ओपीडी ब्लॉक व प्रस्तावित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। आगे पढ़ें, आईजीएमसी में कैसी होगी रोगियों के लिए व्यवस्था…
ये भी पढ़ें : अलर्ट, कल से यूं और बढ़ेगी पुलिस की सख्ती, आप भी नही बच पाएंगे नजर से…
दर्दनाक हादसा, सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत…
हिमाचल प्रदेश में अभी बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए नए ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण किया गया।
आईजीएमसी में कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त पांच सौ बेड क्षमता को जोड़ा जा रहा है।
ओपीडी ब्लॉक के दो फ्लोर कोविड मरीजों को डेडिकेट कर दिए गए हैं। बाकी फ्लोर भी तैयार हैं, बेड आदि लगाने की औपचारिकता शेष है। इसे भी जल्द पूरा किया जा रहा है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत आईजीएमसी में पार्किंग का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका शिलान्यास हो चुका है।
इस पार्किंग में पांच सौ गाड़ियों के पार्क करने की क्षमता होगी, इसे बाद में आठ सौ तक बढ़ाया जाएगा। अगले साल अगस्त या सितंबर तक यह काम पूरा होने की उम्मीद है।
ये काम के पूरा होने से आईजीएमसी के पास के अच्छी पार्किंग होगी। इससे कि डॉक्टरों, अस्पताल के अन्य स्टाफ व मरीजों को दिक्कत नहीं आएगी। आईजीएमसी में लोगों का आना सहज होगा। आगे पढ़ें, कोरोना कर्फ़्यू को दौरान पाबंदियों पर क्या बोले सीएम….
ये भी पढ़ें : शर्मनाक, फर्श पर घसीट कर शव शमशान तक पहुंचाया, तो वहां भी ताला मिला…..
पांवटा साहिब की इस इकलौती पंचायत में कोरोना संक्रमण के 35 मामले एक्टिव…
पास पड़ोस : उत्तराखंड में 11 से 18 तक प्रथम फेज में सख्त कोरोना कर्फ्यू….
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इसके तहत कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं।
पब्लिक व निजी ट्रांसपोर्ट को बंद रखा गया है। आवश्यक काम से जाना होगा तभी प्राइवेट गाड़ी चल सकेगी।
वहीं, मार्केंट खोलने के लिए तीन घंटे का समय तय किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में किसी भी प्रकार के बेड, ऑक्सीजन, पीपीई किट व मास्क की कमी नहीं है।
कोरोना पॉजिटिव जिस भी व्यक्ति को अस्पताल में दाखिल करने की जरूरत पड़ रही है, उसे बेड ना होने के कारण वापस नहीं भेजा जा रहा है।