in

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से आम जीवन अस्त व्यस्त, 90 सड़कें 70 ट्रांसफॉर्मर बंद, 32 पेयजल योजनाएं प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से आम जीवन अस्त व्यस्त, 90 सड़कें 70 ट्रांसफॉर्मर बंद, 32 पेयजल योजनाएं प्रभावित

हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात से आम जीवन अस्त व्यस्त, 90 सड़कें 70 ट्रांसफॉर्मर बंद, 32 पेयजल योजनाएं प्रभावित

हिमाचल के कई क्षेत्रों में बारिश ने खूब तबाही मचाई है। लगातार बरसात के चलते आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 24 घंटे के दौरान हुई बारिश के बाद 90 सड़कें और 70 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं।

जल शक्ति विभाग की 32 पेयजल योजनाएं भी बारिश की वजह से प्रभावित हैं। चंबा और सिरमौर जिले में जन जीवन पर ज्यादा असर पड़ा है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

अकेले चंबा जिला में 69 सड़कें, कुल्लू में 7, लाहौल स्पीति में 2, सिरमौर में 5 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए अवरूद्ध हैं। कुल्लू जिला में 67 DTR ठप होने से सैकड़ों लोगों की रात अंधेरे में कट रही है। सिरमौर जिला में 32 पेयजल योजनाएं भारी बारिश होने के बाद प्रभावित हुई हैं।

अन्य जिलों में भी पेयजल स्कीमों पर असर देखा गया है। बीते एक सप्ताह से लोगों के घरों में मटमैला पानी आ रहा है। इससे बीमारी फैलने का खतरा और बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने आज से आगामी 15 जुलाई तक भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है। इसलिए लोगों को उफनते हुए नदी-नालों के समीप नहीं जाने की सलाह है। भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में जाने से भी लोगों को परहेज करने को कहा गया है।

प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 227 मिलीमीटर बारिश धर्मशाला में रिकॉर्ड की गई। सिंहुता में 86 सैंज-कुल्लू में 62, शिलारू में 49 और कुल्लू के सियोबाग में 40 मिलीमीटर बारिश हुई है।

प्रदेश में बारिश से अब तक 98 करोड़ से अधिक की सरकारी व गैर सरकारी संपत्ति तबाह कर चुकी है। लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 89 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में हादसा : तेल के टैंकर में लगी आग, आस पास मची अफरा-तफरा

हिमाचल में हादसा : तेल के टैंकर में लगी आग, आस पास मची अफरा-तफरा

वारदात : शातिरों ने ताला तोड़कर उड़ाए कीमती आभूषण, और अब

वारदात : शातिरों ने ताला तोड़कर उड़ाए कीमती आभूषण, और अब