

हिमाचल में गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी करेंसी मिलने पर सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल प्रदेश राजधानी शिमला रामपुर क्षेत्र के टिक्करी गांव के साथ खेत में गुब्बारों के साथ खेत में पाकिस्तानी नोट मिलने पर इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
पुलिस को सूचना देते हुए प्रेम चौहान उपप्रधान ग्राम पंचायत नीरथ ने बताया कि रामपुर क्षेत्र के टिक्करी गांव के साथ खेत में गुब्बारों के साथ खेत में पाकिस्तानी नोट मिला है।जिसके बाद रामपुर व ननखड़ी थाना से पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुए।

वहीं, स्थानीय निवासी ओम प्रकाश का कहना है कि वह अपनी माता के साथ खेत धारा में काम करने गया था। जब दिन का खाना खाने के लिए खेत मे बैठे थे, तभी एक छोटा फटा हुआ गुब्बारा करंसी नोट 10 रुपए के साथ देखा, जिसका मार्का STATE BANK OF PAKISTAN NO BZD5522554 था।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है।


					



