हिमाचल में दुखद घटना: तूफान ने ली तीन वर्षीय मासूम की जान! घर के आंगन में खेल रही थी आयशाना
हिमाचल में दुखद घटना: हिमाचल प्रदेश में बीते कल आंधी-तूफान ने जमकर कहर बरपाया। इस दौरान जहां कुछ लोग जख्मी हो गए तो वही एक मासूम बच्ची को अपनी जान भी गवानी पड़ी।
हिमाचल में दुखद घटना: तूफान ने ली तीन वर्षीय मासूम की जान! घर के आंगन में खेल रही थी आयशाना
मामला कांगड़ा जिला के जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गंगोट मोइन का है। यहाँ तीन साल की आयशाना घर के आंगन में खेल रही थी तो अचानक ही उसके सिर पर ईंट लग गई।
इस दौरान बच्ची बुरी तरह से जख्मी हुई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वही मासूम बच्ची की मौत से परिजन सदमे में है। इसके साथ ही क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार देहरा के कडोआ निवासी तीन साल की आयशाना अपनी नानी के घर गंगोट मोइन आई हुई थी। बीती शाम जब मासूम बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी तो अचानक ही तेज तूफान चला जिसके चलते घर की छत उड़ गई।
इस दौरान घर के लेंटर से एक ईंट बच्ची के सिर पर लग गई जिसके चलते मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।