हिमाचल में दो चचेरे भाइयों की रहस्यमय मौत! एनर्जी ड्रिंक पर बिगड़ी थी तबियत…
हिमाचल प्रदेश के बद्दी कर झाड़माजरी में दो प्रवासी चचेरे भाइयों की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी है, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
शिवालिक नगर में किराए के मकान में रहने वाले गिरीश कुमार (18) और अरविंद कुमार (21) सोमवार शाम ड्यूटी से लौटे। दोनों ने एनर्जी ड्रिंक पी और नमकीन खाया। इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।
परिजनों ने बताया कि दोनों के शरीर का तापमान अचानक बढ़ गया। पसीना बहने लगा और वे बेहोश हो गए। परिजन उन्हें बद्दी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया।
गिरीश के भाई लालटा ने कहा कि दोनों शांत पड़े थे। उनके शरीर गर्म थे, और पास में एनर्जी ड्रिंक की बोतल और नमकीन मिला। परिजनों को इनके सेवन पर शक है।
अस्पताल के एसएमओ डॉ. एमएस चौहान ने बताया कि एनर्जी ड्रिंक से मौत संभव नहीं। शायद दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया। नीला पड़ा शरीर इसकी पुष्टि करता है।
एएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि पुलिस हर कोण से जांच कर रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।