हिमाचल में बड़ा हादसा: गाड़ी के खाई में गिरने से चार युवकों की दर्दनाक मौत
हिमाचल में बड़ा हादसा: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा पेश आया है जहां गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई।
हिमाचल में बड़ा हादसा: गाड़ी के खाई में गिरने से चार युवकों की दर्दनाक मौत
मृतकों की पहचान सुरेंद्र कुमार (40) पुत्र धर्म चन्द, संजीव कुमार (34) पुत्र रोशन लाल, सुशील कुमार (36) पुत्र मनसा राम, बीर सिंह (43) पुत्र मोती राम निवासी आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
हादसा आनी उपमंडल में राणाबाग-करशाला मार्ग पर चोईनाला के समीप पेश आया है। सभी युवक ऑल्टो कार में सवार होकर जा रहे थे कि इसी दौरान जैसे ही गाड़ी चोईनाला के समीप पहुंची तो चालक वाहन से संतुलन खो बैठा।
इस दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची मगर तब तक चारों युवक मौके पर दम तोड़ चुके थे। जिसके बाद पुलिस ने गहरी खाई से शवों को रेस्क्यू किया और सड़क तक पहुँचाया।