in

हिमाचल में यहां पिस्टल के साथ ट्रक ड्राइवर पुलिस की हिरासत में, दबिश के दौरान मिली सफलता….

हिमाचल में यहां पिस्टल के साथ ट्रक ड्राइवर पुलिस की हिरासत में, दबिश के दौरान मिली सफलता….

हिमाचल में यहां पिस्टल के साथ ट्रक ड्राइवर पुलिस की हिरासत में, दबिश के दौरान मिली सफलता….

हिमाचल प्रदेश नालागढ़ के चौकी वाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक ड्राइवर के पास बिना कागजात लाइसेंस के स्थल बरामद की है जो पुलिस के कब्जे में हैं तथा आरोपी भी हिरासत में है।

मामले में आरोपी की पहचान अविनाश कुमार पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी कुखर तहसील नुरपूर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

जानकारी के अनुसार जिला बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने प्रभारी मोहर सिंह चौहान की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बरामद किया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौंकीवाला में एक व्यक्ति पिस्टल लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद हुई। जब व्यक्ति से पिस्टल रखने का लाइसेंस मांगा तो वह मौके पर कोई कागजात पेश नहीं कर सका, जिसके पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पिस्टल को कब्जे में लिया।

थाना प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा तथा अवैध रूप से रखे गए हथियार के बारे में तहकीकात की जाएगी।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में पुलिस की छापामारी, एक व्यक्ति के घर से चूरा पोस्त बरामद, गिरफ्तार….

पांवटा साहिब में पुलिस की छापामारी, एक व्यक्ति के घर से चूरा पोस्त बरामद, गिरफ्तार….

हिमाचल में बोतलबंद पानी पीते ही महिला हुई बेहोश, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस….

हिमाचल में बोतलबंद पानी पीते ही महिला हुई बेहोश, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस….