in

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर

हिमाचल प्रदेश के एक नाबालिग लड़की की प्रसाद खाने के मौत का मामला सामने आया है जबकि दूसरी की हालत गंभीर है। इनमें एक 16 साल की किशोरी की मौत भी हो गई है। दूसरी को नाजुक हालत में पीजीआई रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक किशोरी के परिजनों का आरोप लगाया है कि इन दोनों बच्चियों को किसी अज्ञात गाड़ी सवार दंपति ने प्रसाद दिया था, जिसे खाने के बाद इन दोनों की हालत बिगड़ गई।

परिजनों के अनुसार, ऊना जिला मुख्यालय से सटे लाल सिंगी गांव में रह रहे प्रवासी परिवारों स जुड़ा यह मामला है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियां दुकान से सामान लाने के लिए निकली थी।

सड़क पर पहुंचते ही गाड़ी में सवार एक दंपति उन्हें मिला और प्रसाद कहकर उन्हें कुछ खाने के लिए दिया। दोनों बच्चियों ने प्रसाद खाया और सामान लेकर वापस अपनी झुग्गी झोपड़ी भी पहुंची, लेकिन वापस पहुंचते ही उनकी हालत खराब हो गई, जिसके बाद परिजनों और उन्हें अस्पताल लेकर गए।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

इसी के चलते रेनू नाम की 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि करीब 8 वर्षीय दूसरी बच्ची गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दी गई है। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और युवतियों को प्रसाद जैसी चीज देने वाले दंपति की तलाश के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। किशोरियों के परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। गाड़ी सवार दंपति की तलाश के लिए शहर के सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है।

दूसरी तरफ मृतक युवती का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

अस्पताल में उनके जहरीला पदार्थ निगलने की बात सामने आई, जिसके चलते उन्हें फौरन पीजीआई रेफर किया गया। लेकिन पीजीआई ले जाते समय दोनों में से एक 16 साल की रेनू ने दम तोड़ दिया।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर

हिमाचल में वारदात : प्रसाद खाने के बाद 1 नाबालिग को मौत दूसरी गंभीर हालत में PGI रैफर

हिमाचल कैबिनेट निर्णय: प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हटा, डॉक्टरों के 500 पद भरेगी सरकार

हिमाचल कैबिनेट निर्णय: प्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हटा, डॉक्टरों के 500 पद भरेगी सरकार