in

हिमाचल में हादसा : खाई में गिरी कार, दंपति की मौत

हिमाचल में हादसा : खाई में गिरी कार, दंपति की मौत
हिमाचल में हादसा : खाई में गिरी कार, दंपति की मौत

चंबा-किलाड़ वाया साच पास मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से पति-पत्नी की मौत हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है कार में कुल तीन लोग सवार थे। घायल चालक का सिविल अस्पताल तीसा में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए पति- पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

JPREC-Sep Oct Nov
JPREC
Sniffers05
Sniffers05

बीती शाम पांगी से तीसा की ओर आ रही कार रानीकोट के पास चालक के नियंत्रण खो देने से करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

परिणामस्वरूप इसमें सवार रंजना पत्नी सोनू और सोनू पुत्र रामदयाल दोनों वासी गांव मदरोगा तहसील चुराह और चालक धर्मपाल पुत्र दयालू वासी गांव मट्टी तहसील चुराह गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को खाई से उठाकर तीसा अस्पताल भिजवाने के साथ पुलिस को सूचित किया। सिविल अस्पताल तीसा पहुंचने पर पुलिस ने रंजना को मृत घोषित करार दे दिया।

सोनू की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा भेज दिया। जहां शुक्रवार को सोनू ने भी मेडिकल कालेज में घावों की ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया।

उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा ने चंबा- किलाड वाया साच पास मार्ग पर कार के खाई में गिरने से दंपत्ति की मौत होने और एक व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Written by Newsghat Desk

जीप को सड़क किनारे खड़ी कर शौच करने गया, वापस आने पर गायब मिला बैग

जीप को सड़क किनारे खड़ी कर शौच करने गया, वापस आने पर गायब मिला बैग

उफ: अस्पताल से डिस्चार्ज मरीज की जाम में फंसने से मौत, एनएच पर चल रहा था चक्का जाम

उफ: अस्पताल से डिस्चार्ज मरीज की जाम में फंसने से मौत, एनएच पर चल रहा था चक्का जाम