Asha Hospital
in

हिमाचल में 4 नई रेल लाइनों पर 6225 करोड़ खर्च, 61 किमी तैयार

हिमाचल में 4 नई रेल लाइनों पर 6225 करोड़ खर्च, 61 किमी तैयार

हिमाचल में 4 नई रेल लाइनों पर 6225 करोड़ खर्च, 61 किमी तैयार

हिमाचल में 4 नई रेल लाइनों पर 6225 करोड़ खर्च, 61 किमी तैयार

केंद्रीय रेल मंत्री ने दी जानकारी, हिमाचल सरकार पर 1496 करोड़ बकाया

हिमाचल प्रदेश में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठा है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि चार नई रेल लाइनों पर काम तेजी से चल रहा है। कुल 255 किमी की परियोजनाओं में 61 किमी पूरा हो चुका है।

Shri Ram

इन परियोजनाओं की लागत 13,168 करोड़ रुपये है। मार्च 2024 तक 6225 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार के सवाल पर मंत्री ने यह जानकारी दी।

भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन 63.5 किमी लंबी है। इसके लिए 124.02 हेक्टेयर में से 79.57 हेक्टेयर जमीन ले ली गई है। इस प्रोजेक्ट पर 5205 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

Doon valley school

हिमाचल सरकार पर इस परियोजना के लिए 1351 करोड़ रुपये बकाया हैं। काम शुरू हो चुका है, लेकिन फंड की कमी चिंता का विषय है।

चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन 30 किमी की है। इस पर 727 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। हिमाचल का हिस्सा 363.5 करोड़ है, जिसमें से 217.75 करोड़ जमा हो चुके हैं।

JPERC 2025

शेष 145.75 करोड़ रुपये अभी भी हिमाचल सरकार को देने हैं। मंत्री ने चेतावनी दी कि बकाया राशि जमा न होने से प्रगति रुक सकती है।

कुल मिलाकर हिमाचल सरकार पर 1496.75 करोड़ रुपये बकाया हैं। यह राशि न जमा होने से रेल परियोजनाओं की रफ्तार धीमी हो सकती है।

ये रेल लाइनें हिमाचल के विकास के लिए अहम हैं। इनसे पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन फंडिंग में देरी से सपने अधूरे रह सकते हैं।

केंद्र सरकार ने अपना योगदान दिया है। अब राज्य सरकार की बारी है कि वह समय पर फंड दे। जनता को बेहतर सुविधाओं का इंतजार है।

 

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में 19 न्यायाधीशों का तबादला, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

हिमाचल में 19 न्यायाधीशों का तबादला, हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश

हिमकेयर योजना का ऑडिट शुरू, गड़बड़ियों पर नजर

हिमकेयर योजना का ऑडिट शुरू, गड़बड़ियों पर नजर