हिमाचल-हरियाणा सीमा पर चलाया जागरूकता अभियान….
रोड सेफ्टी क्लब पांवटा साहिब ने चालकों यात्रियों के बांटे मास्क….
बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए क्लब चिंतित : भजन चौधरी
न्यूज़ घाट/पांवटा साहिब
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पांवटा रोड सेफ्टी क्लब व यातायात पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया।
उन्होंने इस अभियान की शुरुआत हिमाचल हरियाणा सीमा स्थित बहराल बैरियर से की। इस दौरान वाहन चालकों व यात्री वाहनों को रोककर निशुल्क मास्क वितरण किए गए।
इस मौके पर रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष भजन चौधरी ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना के चलते दिन पर दिन जिला में मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। जो निकट भविष्य में महामारी का रूप धारण कर सकता है।
इसलिए कोरोना जैसे घातक रोग से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें : जयराम कैबिनेट : शिक्षण संस्थानों को लेकर सरकार ने लिया ये अहम फैसला….
कोरोना अपडेट : अब कोरोना संक्रमित डाॅक्टर ने काटी कलाईयां….
पावर कट : अब 10 अप्रैल को पांवटा साहिब-शिलाई सहित इन इलाकों में….
कोरोना अपडेट : कोटडी व्यास में 170 लोगों को कोरोना…पढ़ें पूरी रिपोर्ट….
इस मौके पर सीमा में प्रवेश कर रहे यात्री बसों के यात्रियों को मास्क निशुल्क वितरित किए गए। ट्रैफिक इंचार्ज योगराज ने बताया कि इस अभियान में 500 यात्रियों को मास्क वितरित किए गए।
इस जागरूकता अभियान के अवसर पर पंचराम, एकांत गर्ग, गुरचरण सिंह चौधरी, नरेश कुमार, अमरीक सिंह, सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, ट्रैफिक स्टॉफ, ज्ञान ठाकुर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने इन 379 पदों के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन…..
दर्दनाक हादसा : पांवटा साहिब-शिलाई एनएच पर अनियंत्रित हुआ टिप्पर, चालक गंभीर