in ,

होल्ला मोहल्ला मेले के लिए 10 पार्किंग स्थलों चिन्हित : विवेक महाजन

होल्ला मोहल्ला मेले के लिए 10 पार्किंग स्थलों चिन्हित : विवेक महाजन

होल्ला मोहल्ला मेले के लिए 10 पार्किंग स्थलों चिन्हित : विवेक महाजन

 

पांवटा साहिब में 18 मार्च से 26 मार्च 2022 तक मनाए जा रहे हैं होला मोहल्ला मेले के दौरान क्षेत्र तथा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पांवटा साहिब के आसपास के क्षेत्र में 10 पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है यह जानकारी उपमंडल अधिकारी  विवेक महाजन ने दी।

उन्होंने बताया कि मेले के दौरान हल्के वाहनों के लिए देईजी मंदिर वार्ड नंबर 09 तथा इसी वार्ड  में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के समीप व  डीएवी स्कूल के समीप, खुराना प्लॉट प्रियांशी अस्पताल के पास, एमसी कॉम्प्लेक्स (टेम्पो स्टैंड) पांवटा साहिब, वार्ड नंबर 05 में सब्जी मंडी के समीप, शमशेरपुर में बीबी जीत कौर स्कूल के समीप पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।

इसी प्रकार भारी वाहनों के लिए बेहरेवाला में गुरु नानक मिशन स्कूल के पास, हिमुडा कॉलोनी पीजी कॉलेज के समीप पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं तथा विशेष अतिथियों के वाहन राम लीला ग्राउंड पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास पार्क किए जाएंगे।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

उप मंडलाधिकारी ने क्षेत्र तथा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने वाहन चिन्हित पर्किंगों में ही पार्क करें, इसके अतिरिक्त यदि कोई अवैध पार्किंग करवा रहा है तो इस की सूचना प्रशासन को देना सुनश्चित करें।

उन्होंने बताया कि यमुना तट पर चल रही अवैध पार्किंग को उनके द्वारा बन्द करवाया गया तथा कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका को उचित करवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मेले में साफ-सफ़ाई का ध्यान रखने तथा सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब नामचर्चा घर में साध-संगत ने बजा राम नाम का डंका

पांवटा साहिब नामचर्चा घर में साध-संगत ने बजा राम नाम का डंका

भाजपा एसटी जिला उपाध्यक्ष 200 परिवारों समेत आप में शामिल

भाजपा एसटी जिला उपाध्यक्ष 200 परिवारों समेत आप में शामिल