अगर आप भी है Working women तो जरूर फॉलो करे इन 5 ऐप्स को…
अगर आप भी कामकाजी महिला है उसके देखते हुए आमपे स्मार्टफोन में ये 5 ऐप्स होना बहुत जरूरी है। तो आइए बताते हैं आपको उन 5 ऐप्स के बारे में।
Apps For Working Women
Technology के इस दौर में मोबाइल और मोबाइल ऐप्स एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है यह खासतौर पर बच्चों, टीनेजर, महिलाओं, पुरुषों, बुर्जुगों और अन्य लोगों की जरूरतों के लिए डिजाइन किया जाता है।
कैसे करे डाउनलोड
Google Play Store या Apple App Store से इन ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं।
ये हैं वो पांच ऐप्स जिसके द्वारा वर्किंग वूमेन्स की लाइफ आसान और स्ट्रेस फ्री बन सकती है।
एक्सपेंस मैनेजिंग ऐप्स
हर किसी के लिए अपने एक्सपेंसेज को मैनेज करना और ट्रैक रखना काफी जरूरी है।जैसे ऑनलाइन Monefy, Expense Manager, Money Manager और Spending Tracker जैसी कई ऐप्स मौजूद हैं, जिन्हें एक्सपेंसेज को ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इनकी बदौलत आप बजट को आसानी से हैंडल कर सकतें हैं।
कैब/बाइक सर्विस प्रोवाइडर ऐप्स
Uber, Ola और Rapido जैसी ऐप्स इंस्टॉल करके आप एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करने के लिए आसानी से व्हीकल बुक कर सकते हैं क्यूंकि अगर आप कभी किसी ऐसी सिचुएशन में फस जाते है जब कोई अन्य साधन नही मिलता तो आप इनके माध्यम से cab book कर सकतें हैं।
सेफ्टी ऐप्लिकेशन:
bSafe, My SafetyPin और Smart 24×7 जैसी मोबाइल ऐप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल कर आप अपने आ को हो रहे जुर्म और अपराधों से बचा सकते है चूंकि आप परिचित हैं की आज के समय में अपराध आसमान को छूते जा रहे हैं इस में कामकाजी महिलाओं लड़कियों को देर रात घर से निकलना मुश्किल हो गया है जिसे देखते हुए इन ऐप्स को बनाया गया है।
मेंस्ट्रुअल ट्रैकिंग ऐप्स:
मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैक करने में मदद करने के लिए वर्किंग वुमेन को Period Tracker, My Calendar और Flo जैसी ऐप्स डाउनलोड करनी चाहिए। जिससे वे इन चीजों को लेके जागरूक रहें।
लिस्टिंग, रिमाइंडिंग ऐप्स:
Daily Tasks, To-Do List और Reminders जैसे ऐप्स इसे ऐप्स है जिनके द्वारा आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में बहुत से काम होते है जिन्हे एक साथ नहीं किया जा सकता और सब कुछ याद रखने के बावजूद भी कोई न कोई चूक हो ही जाती है इन ऐप्स को डाउनलोड कर आप इस प्रकार की गलतियों से बच सकते हैं।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।
हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें।