in

अगर चाहते हैं वजन घटाना तो अपनाएं यह ड्राई फ्रूटस

अगर चाहते हैं वजन घटाना तो अपनाएं यह ड्राई फ्रूटस

अगर चाहते हैं वजन घटाना तो अपनाएं यह ड्राई फ्रूटस

आपको मालूम है कि हर व्यक्ति एक स्वस्थ और फिट शरीर की चाहत रखता है इसके लिए वह हेल्दी डाइट लेता है जो कि वजन को नियंत्रित करने के लिए बहुत जरूरी है बता दे वजन कम होने से ना केवल आप स्वस्थ रहते हैं बल्कि आपका शरीर भी फिट रहता है।

वजन बढ़ने के कारण कई तरह की बीमारियां जैसे किडनी प्रॉब्लम लीवर प्रॉब्लम डायबिटीज आदि पड़ने की आशंका हो रहती है और अधिक वजन आपके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

बता दे कई सारे लोग वजन बढ़ाने कार्ड तनाव में चले जाते हैं ऐसे में अगर आप अपने लाइफ स्टाइल को मेंटेन करें तो इन सब समस्याओं को खुद से दूर रह सकते हैं।

कई बार तो मेटाबॉलिज की समस्या की वजह से वजन बढ़ने लगता है एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ट्राइपॉड्स आपके मेटाबॉलिज्म को बनाने का काम करते हैं तो अगर आप भी वजन कम करने की सोच रहे हैं तो आप कुछ ड्राई फ्रूट्स की मदद से वजन कंट्रोल कर सकते हैं तो चलिए अब हम आपको कुछ ड्राई फूड्स के बारे में बताते हैं।

खजूर का करे सेवन

आपको अच्छी तरह ज्ञात है कि खजूर वजन घटाने के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है खजूर काफी देर तक पेट भरा रखता है इसमें विटामिन B5 होता है जो कि स्टैमिना को पोस्ट करता है एक्सपर्ट के अनुसार एक्सरसाइज के बाद खजूर खाना काफी फायदेमंद होता है।

काजू का भी करें सेवन

बता दे काजू में 70 परसेंट के करीब मैग्निशियम होता है जो की बॉडी को फिट और कार्बोहाइड्रेट मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करता है इसके आप का पाचन तंत्र नहीं पढ़ पाता इसलिए वजन को कम करने के लिए काजू का सेवन जरूर करें।

अखरोट भी है फायदेमंद

अखरोट शरीर की चर्बी को कम करने का काम करता है इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड और लिनोलेनिक एसिड और गुड़ फैक्ट से भरपूर होता है मोटापे या दिल की बीमारी में अखरोट का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है।

बदाम को करे शामिल

बता दे बता में कैलोरी काफी कम मात्रा में होता है एक मुट्ठी बदाम में तकरीबन 500 कैलोरीज होती हैं अगर आप रोज 5:00 या 7:00 बदाम खाते हैं तो आपको प्रोटीन मैगनों सैचुरेटेड फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहता है।

किशमिश व अंजीर का करे सेवन

किशमिश वजन बढ़ाने में सहायक होता है बता दे लगभग 100 ग्राम किशमिश में 1 ग्राम से भी कम फैट और 295 ग्राम कैलोरी होती है तो वही अंजीर में लेकिन एंजॉय होता है जिससे डाइजेशन ठीक रहता है और क्रेविंग नियंत्रित रहती है जो की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है ऐसे में आप इसे डाइट में जरूर शामिल करें।

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by newsghat

Personal Loan Apps : ये 10 एप्लीकेशन दे रही हैं तुरंत लोन, बस कुछ Click पर 5 लाख रुपये का Quick और Easy पर्सनल लोन!

Personal Loan Apps : ये 10 एप्लीकेशन दे रही हैं तुरंत लोन, बस कुछ Click पर 5 लाख रुपये का Quick और Easy पर्सनल लोन!

ऐतिहासिक पौड़ीवाला शिव मंदिर का 85 लाख रुपये की लागत से होगा सौंदर्यकरण

ऐतिहासिक पौड़ीवाला शिव मंदिर का 85 लाख रुपये की लागत से होगा सौंदर्यकरण